No menu items!
Monday, November 17, 2025
spot_img

Latest Posts

‘क्योंकि सास भी…’ में नया मोड़: शोभा बचाएगी तुलसी को, परिधि लेगी वृंदा से बदला

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रीमियर के बाद से ही शो में लगातार नए ट्विस्ट और धमाकेदार मोड़ देखने को मिल रहे हैं, जिससे इसकी व्यूअरशिप तेजी से बढ़ रही है। इन दिनों शो में हाई वोल्टेज ड्रामा अपने चरम पर है। परिधि ने अपनी मां तुलसी और पिता मिहिर को अलग करने की साजिश रच ली है और वह आए दिन तुलसी के खिलाफ नई चालें चल रही है।

उधर, नॉयना को परिधि की सच्चाई का पता तो चल चुका है, लेकिन परिधि ने उसे ब्लैकमेल कर अपने पक्ष में कर लिया है। अब नॉयना भी परिधि की शादी राणविजय से करवाने की साजिश में जुट गई है। इसी बीच वीरेन की जेल से वापसी हो चुकी है। घर लौटते ही उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी, जिससे नाराज होकर अजय ने उसे तलाक के पेपर्स थमा दिए।

घर से निकलने के बाद वीरेन की नजर वृंदा पर पड़ती है और वह उससे छेड़छाड़ करता है। वीरेन की हरकतों से घबराई वृंदा को बचाने के लिए मौके पर अंगद पहुंचता है और वीरेन की जमकर पिटाई करता है। दूसरी तरफ परिधि भी वृंदा के पीछे पड़ चुकी है और उसे नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। वह गरबा फंक्शन में वृंदा को बुलवाकर उसे बेइज्जत करने की योजना बनाती है।

परिधि, अपनी मां तुलसी को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए नॉयना और मिहिर को एक साथ लाने की कोशिश में भी लगी हुई है। वह बार-बार तुलसी के सामने नॉयना की तारीफें करती है ताकि तुलसी असहज महसूस करे।

लेकिन अब शो में तुलसी की बड़ी बेटी शोभा की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है, जो इस पूरे खेल को पलटने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि शोभा अपने पिता मिहिर को घर वापस लाएगी और परिधि व नॉयना की सारी साजिशों को नाकाम कर देगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.