No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: काला जठेड़ी गैंग के रोहित समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

Delhi Crime News: काला जठेड़ी गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के सक्रिय सदस्य रोहित उर्फ बच्ची समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई ऑटोमैटिक पिस्टल और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सहदेव उर्फ देव नामक व्यक्ति, जो अलीगढ़ से अवैध हथियार लाकर दिल्ली और हरियाणा के गैंगस्टरों को सप्लाई करता है, फिलहाल दिल्ली में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे प्रताप विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग हाथ लगे।

सहदेव की निशानदेही पर पुलिस ने साहिल नामक युवक को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से भी हथियार और कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद, टेक्निकल सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर 14 सितंबर को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर छापेमारी की गई। इस दौरान रोहित उर्फ बच्ची और उसके तीन साथियों—सतनारायण, राज राहुल और रविंदर उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

गैंगस्टर रोहित उर्फ बच्ची का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, रोहित उर्फ बच्ची कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का भतीजा है और उसका बेहद करीबी सहयोगी माना जाता है। रोहित पर हत्या, लूट और पुलिस पर जानलेवा हमले सहित कुल आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालकर अपने गैंग का खौफ फैलाने की कोशिश करता था। इसके अलावा, वह अवैध शराब वसूली के रैकेट में भी शामिल रहा है।

फिलहाल दिल्ली पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.