No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

“दीपावली का तोहफा: यूपी के 4 लाख से ज्यादा छात्रों को योगी सरकार की बड़ी सौगात”

योगी सरकार का छात्रवृत्ति योजना में बड़ा सुधार, समय से पहले मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना को और अधिक प्रभावी और समयबद्ध बनाया गया है। राज्य के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि वर्ष 2024 में लगभग 59 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी, और आगामी वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़ाकर 70 लाख से अधिक की जाएगी।

राज्य सरकार ने इस योजना के तहत छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के उद्देश्य से एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च के बजाय नवरात्र और सितम्बर माह में ही दी जाएगी, जिससे छात्र समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें।

इस नई व्यवस्था के तहत 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को समय से पहले छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। यह पहल न सिर्फ छात्रों को समय पर सहायता देगी, बल्कि उनके लिए दीपावली से पहले एक विशेष उपहार भी होगी।

मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में तैयार हुई छात्रवृत्ति वितरण की रणनीति

राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि छात्रों को समय से पहले छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में एक समन्वित रणनीति तैयार की गई। इसके तहत पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों ने मिलकर कार्य योजना बनाई, जिससे इस बार छात्रवृत्ति का वितरण नवरात्र जैसे शुभ अवसर पर संभव हो सका।

छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान कई वरिष्ठ मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे, जिनमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी शामिल होंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.