राजनाथ सिंह ने अमेरिकी टैरिफ के मोरक्को में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा बहुत बड़ा दिल है. रक्षा मंत्री ने पीओके के मामले पर भी जवाब दिया।

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय की सम्मान करते हुए टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का तत्काल जवाब नहीं दिया। ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 प्रतिशत टैरिफ पेनल्टी के रूप में है। राजनाथ सिंह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर मोरक्को के कासाब्लांका पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बारे में भी टिप्पणी की। राजनाथ सिंह ने ट्रंप के टैरिफ पर कहा, “हमने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी, जो लोग उदार और बड़े दिलवाले होते हैं, वे किसी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।” राजनाथ सिंह ने अमेरिका पर भी निशाना साधा। वे इससे पहले भी कई बार अमेरिका पर टिप्पणी कर चुके हैं। भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका दौरे पर गए हैं। उनके साथ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी गए हैं। जयशंकर और मार्को रुबियो के बीच सोमवार को मीटिंग भी होगी। यह मीटिंग दोनों देशों के ट्रेड डील और टैरिफ मुद्दों पर समाधान प्रदान कर सकती है।
मोरक्को का दौरा क्यों ऐतिहासिक बन गया?
राजनाथ सिंह भारत के पहले रक्षा मंत्री हैं जो मोरक्को का दौरा करने जा रहे हैं। इस यात्रा को भारत और मोरक्को के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। रक्षा मंत्री अपने दौरे के दौरान द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रक्षा एवं सामरिक सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पीओके को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी जिक्र किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “पीओके अपने आप भारत के पास आएगा। वहां अब मांग उठने लगी है। मैंने पांच सालों पहले कहा था कि पीओके अपने आप आएगा, इसके लिए हमले की जरूरत नहीं है। वह हमारा ही है। पीओके के लोग खुद ही कहेंगे कि वे भारतीय हैं।”