
महागठबंधन में सीएम चेहरा कौन? तेजस्वी यादव ने खुद का नाम नहीं लिया, दिया सधी हुई प्रतिक्रिया
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर चर्चा तेज़ हो गई है। राजद (RJD) लंबे समय से तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती रही है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक स्पष्ट समर्थन नहीं आया है। मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को इसी सवाल पर तेजस्वी यादव से सीधे पूछा गया कि क्या वह खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा मानते हैं?
तेजस्वी ने इस पर स्पष्ट तौर पर अपना नाम नहीं लिया, लेकिन संकेतों में बहुत कुछ कह दिया। उन्होंने कहा, “हमारे गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। बिहार की असली मालिक जनता है और वही तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है। आप किसी भी आम नागरिक से पूछिए कि वे मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं — जवाब अपने आप मिल जाएगा। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गठबंधन में कोई असमंजस नहीं है और समय आने पर इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।”
‘नीतीश कुमार अब बिहार संभालने की स्थिति में नहीं’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में बने रहने के बयान पर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “यही पूर्णिया है जहां उन्होंने हमारे साथ साझा रैली की थी और वही बातें उस समय भी दोहराई थीं। अब भाजपा के लोग ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “हम नीतीश जी का सम्मान करते हैं, लेकिन अब वे बिहार को संभालने की स्थिति में नहीं हैं। जो भूमिका उन्होंने निभाई, उसका सम्मान है, लेकिन राज्य की जनता अब एक नई दिशा चाहती है।”
बता दें कि आज (मंगलवार) से तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है। इस यात्रा को लेकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार लाठी-डंडे से चल रही है, इसलिए जनता कह रही है, ‘2025! बहुत हुए नीतीश’। लोग अब इस NDA सरकार से पूरी तरह परेशान हो चुके हैं।”
तेजस्वी यादव का कहना है कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और पूरा माहौल परिवर्तन के पक्ष में है। उन्होंने कहा, “यह यात्रा बिहार के हक और अधिकार की लड़ाई है। हम जनता के बीच लगातार जा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। जहां भी हम पहुंच रहे हैं, वहां लोग बता रहे हैं कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहा है। हमारा संकल्प है कि किसी भी कीमत पर हम बिहार को एक ऐसी सरकार देंगे जो भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त हो।”