
एनएमसी ने बिहार में मेडिकल शिक्षा को विस्तार देते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 430 अतिरिक्त एमबीबीएस सीटों की मंजूरी दी है। इस निर्णय के तहत दो नए मेडिकल कॉलेजों की भी स्थापना होगी, जिससे छात्रों के लिए डॉक्टर बनने के अवसर और बढ़ जाएंगे।
सरकारी कॉलेजों में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) को 30 अतिरिक्त सीटें मिली हैं, जिससे यहां कुल सीटें 150 हो जाएंगी। निजी क्षेत्र में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 50, मधुबनी मेडिकल कॉलेज को 100 और हिमालय मेडिकल कॉलेज को 50 नई सीटें दी गई हैं।
साथ ही, खगड़िया के परमानंदपुर में श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज और गया के महाबोधिनगर में महाबोधि मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति भी मिली है, दोनों में 100-100 सीटें होंगी।
अब बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल सीटें 1420 और निजी कॉलेजों में 1750 हो गई हैं, जिससे कुल 3170 सीटों पर प्रवेश संभव होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह वृद्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए नए अवसर लाएगी, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाएगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाकर।