No menu items!
Friday, September 19, 2025
spot_img

Latest Posts

Asia Cup: शोएब अख्तर ने हैंडशेक विवाद पर दी विवादित प्रतिक्रिया, बोले – ‘मैं तो दुश्मन से हाथ नहीं मिलाता’

शोएब अख्तर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस पर उनकी प्रतिक्रिया सुनने को मिली।

भारतीय खिलाड़ी रविवार को पाकिस्तान को हराकर उनसे हाथ नहीं मिलाया। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि यह टीम का फैसला था, जिसका पालन किया गया। यहाँ तक कि कप्तानों ने टीम शीट भी नहीं बदली। मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विवादित बयान देते हुए कारगिल युद्ध के समय का उदाहरण दिया। शोएब अख्तर ने कहा कि यह पोलिटिकल बात नहीं होनी चाहिए, लेकिन खेल खेलने का है। अख्तर ने सलमान अली आगा का समर्थन किया कि वह प्रेजेंटेशन में नहीं गए तो सही किया। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा, मैं अपने दुश्मन के साथ भी कभी ऐसा नहीं करूंगा। खेलने दो। सलमान कुछ नहीं किया।”

कारगिल के बाद हमने फेंटा जड़ा- अख्तर

शोएब अख्तर की उदासी चेहरे से साफ दिख रही थी। टीवी शो में अख्तर ने कहा, “हमने कारगिल के बाद इंडिया के खिलाफ खेला था। हमने उन्हें परास्त किया, उन्हें घर में हराया। हमने वनडे और टेस्ट मैच जीते, लेकिन उस समय कोई बयान नहीं दिया। विश्वास करें देशों के बीच चल रहा है, पर स्थिति समझो। इस प्लेटफॉर्म पर उसे नहीं लाना चाहिए। आप अपनी सोलिडारिटी दिखाएं, हम इनकार नहीं कर रहे हैं।”

शोएब मालिक ने पाकिस्तान की योजना का मज़ाक उड़ाया!

इस शो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने फहीम अशरफ के संबंध में पाकिस्तान के मैनेजमेंट का मजाक उड़ाया। सवाल था कि अशरफ किस रोल में खेल रहे हैं? इस पर मलिक ने कहा, “आप 8वें नंबर पर किसी ऑलराउंडर को गेंदबाजी करने को देंगे, लेकिन फहीम अशरफ केवल गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। खिलाड़ियों का स्तर नीचे गिर गया है और सिलेक्शन का स्तर भी कम हो गया है।” इस कहते समय, सभी पूर्व क्रिकेटरों ने हँसी में भरपूर रूप से शामिल होते हुए पैनल पर बैठे थे।

भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने हार मान ली है।

सलमान अली आगा से पहली गलती ये हुई कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वो तो भला हो शाहीन शाह अफरीदी का, जिनकी 33 रनों की अच्छी पारी से टीम जैसे तैसे 127 तक पहुंच गई. उनसे पहले साहिबजादा फरहान ने 40 रनों की अच्छी पारी खेली थी. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बहरत ने 16वें ओवर में जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने 13 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.