Rekha और Jaya Bhaduri, बॉलीवुड में दो बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से, में से कौन ज्यादा शिक्षित हैं, यह बता देते हैं। यह बता देते हैं कि इन दोनों में कौन ज्यादा पढ़ी-लिखी है।

Rekha And Jaya Bhaduri Education: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो फिल्मों के साथ पढ़ाई में भी आगे रहे हैं. वहीं कई कलाकारों ने स्कूलिंग पूरी करने के बाद एक्टिंग को ही करियर बना लिया. कुछ सिर्फ 12वीं पास रहे तो कुछ के पास बड़ी डिग्रियां हैं. यही वजह है कि अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर फिल्मी सितारे कितने पढ़े-लिखे हैं. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि किसी खास स्टार ने किस स्तर तक पढ़ाई की है.
रेखा और जया भादुरी जैसे कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपनी उन्नति की है। कुछ कलाकारों ने स्कूल समाप्त करने के बाद ही अपना करियर शुरू किया है, जबकि कुछ ने बड़ी शैक्षिक डिग्रियां हासिल की हैं। इसलिए लोग अक्सर यह पूछते हैं कि बॉलीवुड सितारे कितने पढ़े-लिखे होते हैं। सबको यह जानना चाहिए कि किस स्तर तक किसी खास सितारे ने पढ़ाई की है।
रेखा की पढ़ाई कर देगी हैरान
रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. उनका जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था. इसलिए बचपन से ही उनका झुकाव फिल्मों की ओर रहा. पढ़ाई की बात करें तो रेखा ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से शुरू की थी. हालांकि घर की जिम्मेदारियां और फिल्मों में जल्दी काम शुरू कर देने की वजह से वह पढ़ाई को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सकीं.
जया भादुड़ी के पास इतनी सारी डिग्रियाँ हैं।
जया भादुड़ी जिन्हें अब जया बच्चन के नाम से जाना जाता है. बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल से पूरी की और इसके बाद दिल्ली आ गईं. स्कूलिंग के बाद उनका रुझान एक्टिंग की ओर था. इसलिए उन्होंने पुणे के प्रसिद्ध फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी FTII में एडमिशन लिया.