Dilwale Song Gerua Cost: शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने ‘गेरुआ’ को लेकर फिल्ममेकर फराह खान ने अपने हालिया व्लॉग में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस गाने को बनाने में जितना खर्च हुआ, उसने वाकई में जेब हल्की कर दी थी।
आज के दौर में फिल्मों के निर्माण पर जहां करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, वहीं 3 से 4 मिनट के गानों पर भी बेहिसाब पैसा लगाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जितनी लागत पहले एक पूरी फिल्म बनाने में आती थी, उतनी अब सिर्फ एक गाने पर खर्च हो रही है। यही हाल शाहरुख और काजोल की करीब 10 साल पुरानी फिल्म ‘दिलवाले’ के इस गाने का भी रहा, जिसकी शूटिंग ने मेकर्स की लागत को कहीं अधिक बढ़ा दिया।
‘दिलवाले’ के ‘गेरुआ’ को बनाने में फराह खान के छूट गए थे पसीने
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इसका गाना ‘गेरुआ’ दर्शकों के दिलों में बस गया। यह गाना इतना हिट हुआ कि आज भी इसे बड़े चाव से देखा और सुना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस 4 मिनट 57 सेकेंड के गाने को शूट करने में फराह खान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। खुद फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि इस गाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे।
अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान, अपने कुक और को-व्लॉगर दिलीप के साथ दिल्ली में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी से मिलने पहुंची थीं। बातचीत के दौरान जब आइसलैंड की चर्चा हुई, तो फराह ने बताया कि वहां अब तक सिर्फ एक बड़ा हिंदी गाना शूट हुआ है — और वो है ‘गेरुआ’। उन्होंने उस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बर्फीले मौसम में शूटिंग करना बेहद मुश्किल था, जहां कलाकारों के लिए साधारण हरकतें भी चुनौती बन जाती थीं।
फिर भी, इस कठिन शूट के बावजूद, शाहरुख और काजोल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने इस गाने को फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट बना दिया। फराह ने माना कि गाने की भव्यता और सितारों की जादुई मौजूदगी ने इसे वाकई खास बना दिया।

फराह खान ने ‘गेरुआ’ गाने की शूटिंग पर हुए खर्च का खुलासा किया, जिससे अशनीर और माधुरी भी काफी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि आइसलैंड शूटिंग के लिए सबसे महंगी जगह है। फराह ने कहा कि इस गाने का बजट करीब 7 करोड़ रुपये था, और यह सिर्फ एक गाने के लिए था, जिसमें केवल दो कलाकार और क्रू शामिल थे। लोकेशन की ऊंची कीमतों की वजह से इस गाने की लागत आसमान छू गई। उन्होंने हँसते हुए कहा, “आइसलैंड कितना महंगा है!”
‘गेरुआ’ ने हाल के वर्षों में रोमांटिक गानों में अपनी खास जगह बनाई है और यह बेहद लोकप्रिय हो गया है। हालांकि, फिल्म ‘दिलवाले’ खुद बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं हासिल कर पाई थी।

