
पवन सिंह इन दिनों शो ‘राइज एंड फेल’ में नज़र आ रहे हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में उनकी मौजूदगी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पवन सिंह ने अपने जीवन से जुड़ी कई अहम और दिलचस्प बातें साझा की हैं, जिससे शो में मनोरंजन का भरपूर तड़का लग रहा है।
रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की शुरुआत से ही यह दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। शो के कंटेस्टेंट्स लगातार चर्चा में हैं, जिनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां पवन सिंह बटोर रहे हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और शो में उनका सादा-सपाट अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
शो के एक एपिसोड में पवन सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प और हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट से सफर करने में बेहद डर लगता है, और इसी डर की वजह से उन्हें अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
पवन सिंह ने बताया, “मैंने अब तक करीब 5 करोड़ रुपये की फ्लाइट टिकट कैंसिल कर दी होंगी। कई बार ऐसा हुआ कि मैं एयरपोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन अगर रास्ते में बादल गरजने लगे या बारिश शुरू हो जाए, तो मैं तुरंत गाड़ी वापस मोड़ लेता हूं। यहां तक कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट सामने खड़ी होती है, फिर भी मैं सफर नहीं करता। ऐसी स्थिति में मैं करीब 500 बार फ्लाइट छोड़ चुका हूं।”
उनके इस खुलासे ने ना सिर्फ दर्शकों को हैरान कर दिया, बल्कि इस बात को भी उजागर किया कि कैसे एक डर इंसान की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर गहरा असर डाल सकता है।
आकृति नेगी हुईं पवन सिंह की फैन, शो में दिखी खास बॉन्डिंग
रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह और आकृति नेगी के बीच बनता खास बॉन्ड दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। शो में पवन सिंह जहां रूलर की भूमिका में हैं, वहीं आकृति बेसमेंट में वर्कर की भूमिका निभा रही हैं। दोनों के बीच की बातचीत और दोस्ताना रिश्ता सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।
एक एपिसोड में पवन सिंह ने आकृति से मज़ाक में कहा कि वो उन्हें अपनी हीरोइन बनाएंगे, जिसे सुनकर आकृति काफी खुश हो गईं। वहीं, एक टास्क के दौरान आकृति ने पवन सिंह को “आई लव यू” कह दिया, जिस पर पवन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अरे बाबू… थैंक्यू सो मच, आई लव यू सो मच।”
बात करें पवन सिंह की लोकप्रियता की, तो वो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं। उनके गाने अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। हाल ही में फिल्म ‘स्त्री 2’ में उनका गाना ‘खेतों में आई नहीं’ जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने में पवन की आवाज़ और श्रद्धा कपूर के डांस मूव्स ने दर्शकों को खूब पसंद आया। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग और दमदार परफॉर्मेंस उन्हें लगातार चर्चा में बनाए हुए है।

