
अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना इस समय सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस बीच, अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने गौरव को ‘मनहूस’ बताते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। टीवी जगत के लोकप्रिय कलाकारों में से एक गौरव खन्ना बिग बॉस के इस सीजन में धमाल मचा रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें विजेता मानने लगे हैं। अनुपमा के मेकर्स भी गौरव की लोकप्रियता का पूरा फायदा उठाने की तैयारी में हैं।
शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों अनुज का काफी जिक्र हो रहा है और खबरें आ रही हैं कि जल्द ही गौरव खन्ना की इस शो में एंट्री भी हो सकती है। इसी बीच, राजन शाही ने गौरव को लेकर अपने विचार साझा किए और उन्हें ‘मनहूस’ कहकर सभी को हैरान कर दिया है।

गौरव खन्ना को कास्ट करने का फैसला
राजन शाही ने बताया कि एक दिन उन्हें अचानक गौरव खन्ना की प्रोफाइल दिखी, जिससे उन्हें याद आ गया कि गौरव ने पहले भी कई बार उन्हें काम के लिए फोन किया था। गौरव का चेहरा देखते ही उन्हें लगा कि ‘अनुपमा’ के लिए सही अनुज मिल गया है। इसी वजह से उन्होंने तुरंत गौरव को कास्ट करने का फैसला कर लिया।
‘वो मनहूस है’
उस समय गौरव किसी वेब सीरीज में काम कर रहे थे। राजन शाही ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि गौरव को कास्ट नहीं करना चाहिए, बल्कि कई ने तो यह तक कहा कि गौरव ‘मनहूस’ है। लेकिन राजन शाही ने किसी की बात नहीं मानी और अपने फैसले पर कायम रहे।
शो का फ्लॉप होना सिर्फ एक शख्स की गलती नहीं
राजन शाही ने यह भी बताया कि गौरव के खिलाफ यह आलोचनाएं कई सेलेब्स की ओर से भी आई थीं। लोग कहते थे कि गौरव का कोई भी शो सही से सफल नहीं हुआ। राजन शाही ने माना कि ऐसी बातें सुनकर उन्हें भी डर लगता था, लेकिन उनका मानना था कि किसी भी शो के फ्लॉप होने के पीछे सिर्फ एक व्यक्ति की गलती नहीं होती।

3 साल का कॉन्ट्रैक्ट
राजन शाही ने कहा कि यह किस्मत का खेल भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब लोग किसी को ‘मनहूस’ कहते हैं तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आती। राजन शाही ने अपनी टीम को साफ कहा कि अगर गौरव इस रोल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वे उनके साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट करेंगे। अगर गौरव को केवल कैमियो रोल देना होता, तो इतने लंबे कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत क्यों होती?
राजन शाही ने आगे बताया कि एयरपोर्ट से ही उन्होंने गौरव को ‘अनुपमा’ की कहानी सुनाई थी। शूटिंग शुरू होने के लगभग तीन महीने बाद उनकी गौरव से मुलाकात हुई। शूटिंग शुरू होने के दो दिन पहले उन्होंने गौरव को स्क्रिप्ट सुनाई थी। उस समय उन्होंने गौरव से कहा था कि वे नहीं बता सकते कि अनुज का किरदार कितनी लंबी अवधि तक चलेगा।

