No menu items!
Saturday, September 20, 2025
spot_img

Latest Posts

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में दो भारतीय शामिल

टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड्स जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक मलेशियाई खिलाड़ी हैं। उनके साथ ही टॉप 5 में दो भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं, इस बारे में बात करने के लिए तैयार हो जाएं। एशिया कप 2025 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और यह एक बहुत ही रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है। इस बार कई बड़े धुरंधर खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले हैं और उनमें से कुछ ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता है। आप इन खिलाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें।

T20I मैचों में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच किसे मिला है?

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में अपना नाम चमकाया है और वर्ल्ड रैंकिंग में उनकी जगह नंबर वन है. खिलाड़ियों की प्रदर्शन की बात करें तो, वे टी20 में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के बाद अन्य खिलाड़ियों को मुकाबला करने के बाद कई ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिले हैं. सबसे ज्यादा इन अवॉर्ड विजेताओं में से दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम आता है, जो टॉप 5 में हैं.

1- विरनदीप सिंह (Virandeep Singh)

मलेशियाई क्रिकेट खिलाड़ी विरनदीप सिंह 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं. टी20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने में ये खिलाड़ी टॉप पर है.

2- सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza)

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रज़ा 2013 से टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 110 मैचों में 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. सिकंदर रज़ा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

3- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था और तब से 83 मैच खेलते हुए सूर्यकुमार यादव 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. सूर्यकुमार यादव एशिया कप में टीम इंडिया की संभालते नजर आएंगे.

4- विराट कोहली (Virat Kohli)

टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में है. विराट ने 2010 से 2025 के बीच कुल 125 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें इस प्लेयर को 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच मिल चुका है. 

5- मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)

अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद नबी 135 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें इस खिलाड़ी को 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 के लिए भी अफगानिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.