No menu items!
Saturday, September 20, 2025
spot_img

Latest Posts

यूपी पंचायत चुनाव में नए त्रिकोणीय समीकरण का प्रदर्शन होगा! ओपी राजभर के ऐलान से हलचल मचेगी, इन नेताओं के साथ आएंगे।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में नया त्रिकोणीय समीकरण देखने को मिल सकता है. ओम प्रकाश राजभर के ऐलान ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक नया त्रिकोणीय समीकरण भी देखने को मिल सकता है जिसमें अपना दल और निषाद पार्टी एकसाथ दिखाई दे सकती हैं. 

ओम प्रकाश राजभर से एबीपी न्यूज़ ने जब पंचायत चुनाव को लेकर सवाल किया कि क्या इस चुनाव में अनुप्रिया पटेल, डॉ संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर इन तीनों को मिलाकर कोई नया समीकरण दिखाई दे सकता है तो उन्होंने कहा कि “हां यह संभव है क्योंकि इसमें सिंबल पर चुनाव नहीं होता है.”

पंचायत चुनाव में नया त्रिकोणीय समीकरण

राजभर ने यूपी पंचायत चुनाव में नए त्रिकोणीय समीकरण का एलान किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन लोगों को राजनीति में पहलवानी करने का मौका मिलना चाहिए जिनका मन इस दिशा में है। वहने उन्होंने अपने दल, निषाद पार्टी और सुभासपा के मुखियाओं को इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन कहकर परमाणु बम के रूप में समझाया। लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा जो हाइड्रोजन बम फोड़ने के दावे किए गए थे, उसका जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि वे भी इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन के साथ परमाणु बम के रूप में तैयार हैं। इन दलों के आगे कोई नहीं टिकेगा। उत्तर प्रदेश में इन तीनों दलों के सहयोगी हैं, लेकिन पंचायत चुनाव में इन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके बारे में तैयारी भी शुरू हो गई है। इस ऐलान को बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है और इससे सियासी हलचल तेज हो रही है। इस मामले में चर्चाएं तेज होने लगी हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.