जुलाई 2025 में Bajaj Pulsar ने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर 79,812 यूनिट्स की बिक्री की। इससे उजागर होता है कि Bajaj के मॉडल-वाइज बाइकों की सेल्स रिपोर्ट में एक बड़ा बदलाव आया है और सालाना बिक्री में भी वृद्धि दर्शाई गई है। इस सफलता के पीछे कंपनी के प्रयास और उनके उत्कृष्ट उत्पादों का महत्वपूर्ण योगदान है।

Bajaj Auto Limited भारतीय टू-व्हीलर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास कई मॉडल्स हैं, जैसे कि किफायती CT100 से लेकर पॉपुलर Pulsar सीरीज तक. लेकिन जुलाई 2025 में Bajaj की कुल बिक्री में गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने इस महीने कुल 1,30,077 यूनिट्स बेचीं, जो जुलाई 2024 में बिकी 1,54,771 यूनिट्स से लगभग 16% कम हैं. अब एक नजर डालते हैं कि Bajaj की मॉडल-वाइज सेल्स रिपोर्ट कैसी रही और सालाना बिक्री में पहले से कितना बदलाव आया है.
Bajaj की बेस्ट-सेलिंग बाइक बनी Pulsar
Bajaj की प्रमुख सीरीज Pulsar ने जुलाई 2025 में भी अपनी पहचान जारी रखी। कंपनी ने 79,812 इकाइयों की बिक्री की। हालांकि, पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 95,789 यूनिट्स था। इसका मतलब है कि बिक्री में प्रायः 16.67% की कमी आई है। फिर भी, Pulsar कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक बनी हुई है।
मामूली वृद्धि के साथ, Bajaj Platina दूसरे स्थान पर आयी।
Platina जुलाई 2025 में 29,424 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने इसकी बिक्री 28,927 यूनिट्स थी। इसका मतलब है कि बिक्री में लगभग 1.72% की वृद्धि हुई है। यह मॉडल बजट सेगमेंट के ग्राहकों के बीच अभी भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
तीसरे स्थान पर बजाज चेतक ईवी को प्राथमिकता दी गई है।
Bajaj की एकल इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak जुलाई 2025 में तीसरे स्थान पर रही। इस महीने इसने 11,584 इकाइयों की बिक्री की, जबकि जुलाई 2024 में यह 20,114 इकाइयों की थी। अर्थात, इसकी बिक्री एक साल में लगभग 42% कम हुई है। कहा जा रहा है कि ईवी मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और इसकी अधिक मूल्य इस गिरावट का मुख्य कारण हो सकती है।
Bajaj CT का हाल
कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Bajaj CT को जुलाई 2025 में 4,722 ग्राहक मिले. पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 5,476 यूनिट्स था. यानी बिक्री में 13.77% की गिरावट आई है. यह मॉडल गाँवी मार्केट में काफी लोकप्रिय है, लेकिन मांग में कमी देखने को मिली.
हल्की गिरावट के बावजूद टॉप-5 में Bajaj Freedom
Bajaj Freedom ने जुलाई 2025 में 1,909 यूनिट्स की बिक्री करके पांचवे स्थान पर बनाए रखा। पिछले साल इसी महीने इसकी बिक्री 1,933 यूनिट्स थी। इसका मतलब है कि बिक्री में लगभग 1% की छोटी सी गिरावट आई है। टॉप-5 के अलावा, Bajaj Avenger को जुलाई 2025 में 1,468 ग्राहक मिले और Dominar को 1,153 ग्राहक। दोनों की बिक्री में सालाना स्तर पर 3-4% की वृद्धि दर्ज की गई।