No menu items!
Tuesday, November 18, 2025
spot_img

Latest Posts

“Do You Wanna Partner” ट्रेलर: बीयर तैयार करने की ख्वाहिश और महिलाओं का उत्साह, दिखा तमन्ना-डायना की शानदार केमिस्ट्री।

क्या आप साथी ट्रेलर के साथ जुड़ना चाहेंगे: प्राइम वीडियो पर जल्द ही एक नई सीरीज रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म की लीड और डायरेक्टर ने भी अपनी भावनाएं साझा की हैं।भारत में सबसे पसंदीदा मनोरंजन मंच, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ “डू यू वाना पार्टनर” का ट्रेलर जारी किया है. यह सीरीज़ धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं जबकि शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं. इस सीरीज़ का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है.
इस सीरीज़ की कहानी नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गांगोपाध्याय ने लिखी है, जबकि इसकी रचना मिथुन गांगोपाध्याय और निशांत नायक ने की है. इसमें मुख्य भूमिकाओं में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नजर आएंगी, इनके साथ ही जावेद जाफ़री, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफ़ी मोतीवाला और रणविजय सिंहा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.

क्या है डू यू वाना पार्टनर की पूरी कहानी?

“डू यू वाना पार्टनर” का ट्रेलर एक उत्साहजनक धुन के साथ शुरू होता है, जो हमें दो जिगरी दोस्तों शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की ज़िंदगी की झलक दिखाता है. ये दोनों दोस्त अपना खुद का क्राफ्ट बीयर ब्रांड लॉन्च करने के एक दमदार आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की दुनिया में कदम रखती हैं.
इसके बाद शुरू होती है एक मज़ेदार और हाई-एनर्जी सफ़र, जिसमें बीयर के दिग्गजों, माफ़िया और ऐसे-ऐसे ‘जुगाड़’ सामने आते हैं, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन सवाल यह है कि क्या वे यह धारणा तोड़ पाएंगी कि महिलाएं बीयर नहीं बना सकतीं? क्या वे अपने खुद के बुने हुए जाल से निकल पाएंगी? या उनका सपना पूरा होने से पहले ही टूट जाएगा?”

इस सीरीज को लेकर तमन्ना भाटिया की क्या है राय?

तमना भाटिया के स्टाइलिश और स्वैग अंदाज को सीरीज में देखने का एक मौका मिलेगा। फिल्म के एक हिस्से के रूप में, एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘डू यू वाना पार्टनर’ एक गहराई भरे, भावनात्मक रूप से जटिल, फिर भी मज़ेदार शोज़ में शामिल है जिसमें मैं भाग ले रही हूँ। इसे अद्वितीय बनाने वाली बात यह है कि यह फीमेल फ्रेंडशिप और बहनचारे की भावना का जश्न मनाती है बिना स्त्री-पुरुष के टकराव की कहानी बनाने की कोशिश किये।

अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने कहा, ‘यह एक दोस्ती, संघर्ष और अजीबोगरीब विचारों को वास्तविकता में बदलने का साहस का जश्न है। मेरे लिए शिखा का किरदार निभाना और इस शानदार कलाकारों और टीम के साथ काम करना एक बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है। मैं प्राइम वीडियो के साथ फिर से जुड़कर उत्साहित हूँ, और मुझे इंतज़ार है कि दुनिया भर के दर्शक हमारे साथ इस रोमांचक, साहसी और जोश से भरी यात्रा का हिस्सा बनें।’

‘दोनों लीड एक्ट्रेस के बीच की सच्ची केमिस्ट्री ने सबसे ज़्यादा आकर्षित किया’

अपने किरदार और कहानी के बारे में बात करते हुए, डायना पेंटी ने बताया कि, ‘जब मैंने पहली बार डू यू वाना पार्टनर की कहानी सुनी, तो मुझे दोनों प्रमुख महिला किरदारों के बीच की वास्तविक केमिस्ट्री ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया, ऐसा कुछ जो हमें स्क्रीन पर बहुत कम और इतनी गहराई से देखने को मिलता है। यह शो सिर्फ उद्यमिता की यात्रा को ही नहीं दिखाता, बल्कि सहयोग और महिला दोस्ती के जादू को भी बहुत खूबसूरती से पेश करता है, जिससे यह बेहद प्रासंगिक बन जाता है।’

आगे अभिनेत्री ने बताया कि, ‘अनाहिता का किरदार निभाना, एक ऐसी महिला जो अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ आगे बढ़ती है, अपनी सबसे अच्छी दोस्त का साथ निभाती है और उद्यमिता की राह में आने वाली तमाम चुनौतियों का सामना करती है, मेरे लिए रोमांचक और सशक्त अनुभव रहा है। यह सीरीज़ वास्तव में प्रेम और जुनून से बनी है, जिसे एक शानदार कलाकारों और क्रू ने जीवंत किया है। मुझे इंतजार है कि दुनिया भर के दर्शक इस कहानी को देखें, जो सिर्फ व्यावसायिक साझेदारी ही नहीं बल्कि दोस्ती के अटूट बंधन का भी उत्सव मनाती है।’

स्टारकास्ट की केमिस्ट्री ही सीरीज को अलग बनाता है 

इस सीरीज के निर्देशक कॉलिन डी’कुन्हा ने बताया कि, ‘डू यू वाना पार्टनर’ का निर्देशन करना मेरे लिए एक रोमांचक और रचनात्मक सफ़र रहा है। एक फिल्म निर्माता के रूप में, मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित करने वाली बात यह है कि यह कहानी महिला मित्रता और उद्यमिता की भावना का उत्सव मनाती है, और दो सहेलियों की ऐसी दास्तान को जीवंत करती है जो सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देकर अपनी अनोखी राह खुद बनाती है। इस सीरीज़ को सबसे अलग बनाने वाली बात है हमारे कलाकारों- तमन्ना, डायना, जावेद, नकुल, श्वेता, नीरज, सूफ़ी और रणविजय के बीच की असली कैमिस्ट्री जिसे हमने बड़ी बारीकी से तैयार किया है ताकि ऐसी दोस्ती को परदे पर दिखाया जा सके, जो बहुत कम देखने को मिलती है। साथ ही यह शो उस संघर्ष और जज़्बे को भी सामने लाता है, जो हर भारतीय उद्यमी की पहचान है। हमारा मक़सद सहयोग की दीवानगी और जादू को कैद करना था चाहे वह बिज़नेस में हो, दोस्ती में हो या ज़िंदगी में और मुझे विश्वास है कि धर्मैटिक एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो के सहयोग से हमने वाकई कुछ बेहद खास बनाया है। मैं दर्शकों को इस सीरीज़ का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं जब इसका प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

‘पूरी कास्ट के बीच की केमिस्ट्री हमारी कहानी कहने की आधारशिला बन गई’

निर्देशक और कार्यकारी निर्माता आर्चित कुमार कहते हैं कि, ‘मुझे एक पार्टनर के बारे में सबसे ज़्यादा उत्साहित करने वाली बात यह थी कि इसमें एक कहानी कहने का मौका मिला है जहां महिलाएं उनके सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में जीतती हैं, और यह सब हास्य, हिम्मत और बेझिझक ईमानदारी के साथ होता है। हमने भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों, खासकर महिला उद्यमियों की यात्राओं पर गहरे शोध के माध्यम से इस सीरीज का एक ऐसा अंदाज विकसित किया है जो बेबाकी और सच्चे जुड़ाव के बीच संतुलन स्थापित करता है। तमन्ना, डायना और पूरी कास्ट के बीच की केमिस्ट्री हमारी कहानी को बढ़िया तरीके से पेश करती है, जिससे कहानी और उनके पात्रों में बारीकियां और गहराई दिखाई देती हैं। हमने हमारी शानदार टीम के सहयोग से एक अद्भुत और जीवंत दुनिया बनाई है, और हमें बेसब्री से इंतज़ार है कि इसे भारत ही नहीं

बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों तक पहुंचाए’.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.