No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

R Ashwin ने संन्यास लेने का फैसला किया और कहा,आज मेरा IPL करियर भी समाप्त हो गया है..। रविचंद्रन अश्विन ने इस निर्णय को लेते हुए इस्तीफा दिया।

रविचंद्रन अश्विन ने आज अपने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा, “आज मेरा आईपीएल करियर भी समाप्त हो गया है।”

भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा है।” 16 साल के आईपीएल करियर में अश्विन ने कुल 221 मैच खेले। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया। बताया जा रहा है कि वह दिसंबर, 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

आर अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना IPL डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला। आखिरी सीजन (IPL 2025) में वह चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे, और उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया।

अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लिया।

आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अश्विन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज एक खास दिन है और एक नई शुरुआत का संकेत भी। कहते हैं, हर अंत एक नई राह खोलता है। एक आईपीएल खिलाड़ी के रूप में मेरी journey आज पूरी हो रही है, लेकिन एक ग्लोबल टी20 लीग एक्सप्लोरर के रूप में मेरी नई पारी अब शुरू हो रही है।”

अपने पोस्ट में अश्विन ने उन सभी फ्रेंचाइजियों का आभार जताया जिनके साथ उन्होंने आईपीएल में खेला। उन्होंने लिखा, “इन सभी वर्षों की खूबसूरत यादों और रिश्तों के लिए मैं हर फ्रेंचाइजी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही BCCI और IPL का भी आभार, जिन्होंने मुझे इतना कुछ दिया। अब मैं आगे की चुनौतियों और नए अनुभवों को अपनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

आर अश्विन आईपीएल रिकॉर्ड
अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में कुल पांच फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया। उनका आईपीएल सफर 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ शुरू हुआ, जहां पहले सीजन में उन्हें सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला। अपने आखिरी आईपीएल सीजन (2025) में भी उन्होंने सीएसके के लिए 9 मुकाबले खेले और 7 विकेट झटके। आइए देखें उन्होंने किस टीम के लिए कितने विकेट चटकाए:

  • चेन्नई सुपर किंग्स (2009–2015, 2025) – 106 मैचों में 97 विकेट
  • राइजिंग पुणे सुपरजायंट (2016) – 14 मैचों में 10 विकेट
  • पंजाब किंग्स (2018–2019) – 28 मैचों में 25 विकेट
  • दिल्ली कैपिटल्स (2020–2022) – 28 मैचों में 20 विकेट
  • राजस्थान रॉयल्स (2022–2024) – 45 मैचों में 35 विकेट

कुल मिलाकर, अश्विन ने आईपीएल में 221 मैच खेलकर 187 विकेट अपने नाम किए।

अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने 106 टेस्ट, 116 वनडे, और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 537 टेस्ट विकेट, 156 वनडे विकेट, और 72 टी20 विकेट दर्ज हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.