Tuesday, August 26, 2025
spot_img

Latest Posts

“बिहार में हेल्थ डिपार्टमेंट की बड़ी भर्ती, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन और कैसे करें अप्लाई”

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 1075 लैब टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 1 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका आया है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHS) ने 1075 लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू होगा और उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य है कि बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं मज़बूत की जाएं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में इन पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी। एचडब्ल्यूसी (HWC) के लिए 690 पद, NTEP कार्यक्रम में 207 पद, RTPCR लैब (IDSP) में 90 पद, ब्लड बैंक में 31 पद, और NUHM में 35 पद हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी विभिन्न पद उपलब्ध हैं।

योग्यता और शैक्षणिक पात्रता

लैब टेक्नीशियन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी) साथ में पास होना चाहिए। उसके साथ BMLT या DMLT डिप्लोमा भी जरूरी है। सीनियर लैब टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/जनरल माइक्रोबायोलॉजी/अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा टीबी लैब टेस्टिंग का दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा और वेतनमान

भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तक है। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी। लैब टेक्नीशियन को 24,000 रुपये प्रति माह और सीनियर लैब टेक्नीशियन को 15,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर होगा। परीक्षा की तिथि और अन्य विवरण जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर और बाहरी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को केवल 125 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को भर्ती के लिए SHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ विज्ञापन खंड में भर्ती का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा। डिटेल्स भरने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म की प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.