एशिया कप 2025 स्क्वाड बदलाव नियम: 2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। आइए जानें कि एशिया कप में टीम में परिवर्तन के लिए क्या नियम हैं।

२०२५ एशिया कप ९ सितंबर से २८ सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत-पाकिस्तान समेत छह देशों ने २०२५ एशिया कप के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान कर दिया है। यहां जानिए एशिया कप के स्क्वॉड में बदलाव को लेकर क्या नियम है।२०२५ एशिया कप ९ सितंबर से २८ सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत-पाकिस्तान समेत छह देशों ने २०२५ एशिया कप के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान कर दिया है। यहां जानिए एशिया कप के स्क्वॉड में बदलाव को लेकर क्या नियम है।
इस दिन तक बिना किसी अनुमति के टीम में बदलाव कर सकती हैं सभी टीमें
बताया गया है कि 30 अगस्त तक सभी टीमें अपने स्क्वॉड में बिना किसी अनुमति के बदलाव कर सकती हैं. यह बदलाव किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर होने की जरूरत नहीं है, सभी टीमें बिना किसी विशेष कारण के भी अपने स्क्वॉड में परिवर्तन कर सकती हैं. इसके बाद, अगर किसी देश को अपनी टीम में परिवर्तन करना होता है, तो उसे एसीसी की अनुमति लेनी होगी.
इन दो देशों ने अपनी टीम का नामांकन नहीं किया है।
अभी तक 2025 एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान ने अपनी टीम का एलान किया है। वहीं श्रीलंका और यूएई ने अभी टीम घोषित नहीं की है। इन दोनों देशों को भी 30 अगस्त से पहले अपने स्क्वॉड का एलान करना होगा। ऐसे में किसी भी समय दोनों देश अपनी टीम का एलान कर सकते हैं.
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच
2025 एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। पहले लीग स्टेज में दोनों टीमें मुकाबले करेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तीन बार हो सकती है। लीग चरण के बाद सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। अगर दोनों देश टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते हैं, तो तीसरी बार भिड़ेंगे। इस प्रकार 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तीन बार हो सकता है।