वर्तमान में कंपनी के पास 1.6 जीडब्ल्यूपी से अधिक कमीशंड प्रोजेक्ट्स हैं, जबकि लगभग 3.6 जीडब्ल्यूपी की डेवेलपमेंट पाइपलाइन पर काम चल रहा है. इसमें सोलर, विंड, हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स और कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल (सी और आई) सॉल्यूशंस शामिल हैं.

महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा सस्टेन ने अविनाश राव को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 25 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी। अपनी नई भूमिका में अविनाश राव कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के विस्तार पर फोकस करेंगे.
कौन हैं अविनाश राव?
अविनाश राव एनर्जी क्षेत्र में लगभग 30 साल का अनुभव रखते हैं। हाल ही में, उन्होंने सस्टेनेबल एनर्जी इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड में CEO के रूप में काम किया। उन्होंने सस्टेनेबल एनर्जी इन्फ्रा ट्रस्ट (SEIT) के निवेश प्रबंधक भी रहे हैं, जो भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी लिस्टेड कंपनी InvIT है। उन्होंने इससे पहले Sekukra India मैनेजमेंट लिमिटेड और सीएलपी इंडिया में भी नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाई हैं।
महिंद्रा एग्री इंडस्ट्रीज की भूमिका।
महिंद्रा सस्टेन भारत की अग्रणी स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अब तक 4 GWp से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत सफलतापूर्वक पूरा किया है। वर्तमान में कंपनी के पास 1.6 GWp से अधिक कमीशंड प्रोजेक्ट्स हैं, जबकि लगभग 3.6 GWp की डेवेलपमेंट पाइपलाइन पर काम चल रहा है। इसमें सोलर, विंड, हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स और कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल (C&I) सॉल्यूशंस शामिल हैं। कंपनी एनर्जी स्टोरेज और इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है और भारत की ग्रीन एनर्जी ट्रांज़िशन यात्रा में अहम भूमिका निभा रही है।