ICC Women’s World Cup 2025 के लिए पाकिस्तान दल: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान दल का ऐलान किया गया है। 15 सदस्यीय दल में 20 साल की अनकैप्ड खिलाड़ी इमान फातिमा को भी जगह मिली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सना फातिमा की कप्तानी वाली इस टीम में 20 साल की अनकैप्ड प्लेयर इमान फातिमा को जगह मिली है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। आईसीसी विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच भारत और श्रीलंका में होगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी, और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी भिड़ंत भी श्रीलंका के कोलंबो में होगी, नहीं तो फाइनल भारत में ही होगा।
ICC महिला ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड <– कृपया इस पाठ को मानक लेखन शैली में हिंदी भाषा में पुनराच्छेदित करें, प्लेगिरिज्म मुक्त, व्याकरण समस्या सुधारें, 100% अद्वितीय पाठ प्रदान करें। और आखिरकार सुनिश्चित करें कि परिणाम हिंदी भाषा में है और मूल पाठ के समान अर्थ है। अंतिम उत्पादन से | हटाएं।
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उपकप्तान), आलिया रियाज, डायना बैग, इमान फातिमा, नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमइमा सोहैल, रामीन शमीम, सदफ शम्स, सादिया इकबाल, शैवाल जुल्फिकार, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज (विकेट कीपर), सईदा अरूब शाह.
इस महीने इमान फातिमा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला।
2004 में जन्मी 20 साल की इमान फातिमा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकती हैं. फातिमा ने इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ 6 तारीख (अगस्त) को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था, जिसमें वह सिर्फ 4 रन बना पाई थी. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 23 रन बनाए थे.
इमान फातिमा को 2025-2026 में विमेंस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. 20 वर्षीय इस खिलाड़ी को केटेगरी E में शामिल किया गया था, उनके साथ इस केटेगरी में शवाल जुल्फिकार भी थीं.
5 अक्टूबर को भारत बांग्लादेश मैच <– कृपया इस पाठ को हिंदी भाषा में परिवर्तित करें और मानक लेखन शैली में ग्रामर समस्या सुधारें, 100% अद्वितीय पाठ उत्पादित करें। अंत में पाइप को हटा दें।
2025 में विमेंस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और 31 मैच खेले जाएंगे। पहले दौर में, राउंड-रॉबिन प्रणाली के तहत, हर टीम दूसरी टीम के साथ एक-एक मैच खेलेगी। भारत बनाम पाकिस्तान का मैच सबसे चर्चित मैच होगा जो 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद, शीर्ष 4 टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करेंगी और शेष 4 टीमें बाहर हो जाएंगी। 29 और 30 अक्टूबर को पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेले जाएंगे। इन विजेता टीमों के बीच 2 नवंबर को फाइनल मैच होगा।