Sunday, August 24, 2025
spot_img

Latest Posts

गोविंदा ने 18 साल से ज्यादा समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है, लेकिन वे हिरो नंबर वन के जरिए भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।c

गोविंदा, बॉलीवुड के प्रमुख हीरो जो फिल्मों से दूर रहते हुए भी हर साल करोड़ों रुपए कमाते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उनके नेटवर्थ और फीस के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।गोविंदा ने उम्दा कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स के जरिए कई सालों तक बड़े पर्दे पर अपनी महाराजा बनाई। अब उन्होंने अभिनय से दूरी बढ़ा ली है, परन्तु अपने व्यक्तिगत जीवन के मामले में चर्चा में रहते हैं। इस समय, उनका विवाहित जीवन सुनीता आहूजा के साथ तलाक के बारे में चर्चा में है। हालांकि, हम आपको उनके व्ययशी जीवनस्तर से परिचित करवा रहे हैं। आपको हैरानी होगी कि फिल्मों से दूर होते हुए भी वे शाही जीवन बिता रहे हैं।

किस फिल्म से गोविंदा ने शुरू किया था करियर

गोविंदा ने अपना करियर साल 1986 में शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘इल्ज़ाम’ थी। इसके बाद वे एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में नजर आए और बॉलीवुड में हीरो नंबर वन का टैग हासिल किया। लेकिन अब वे सालों से एक्टिंग से दूर हैं। करीब 18 साल से उन्होंने भी हिट फिल्म नहीं दी। इसके बावजूद, वे एक शाही जिंदगी जीते हैं।

कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ?

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, गोविंदा के पास करीब 170 करोड़ रुपए की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। अब वे फिल्मों से दूर हैं, फिर भी हर साल करोड़ों कमाते हैं। उनकी कमाई का सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। इसके लिए वे 2 करोड़ रुपए लेते हैं.

कई आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक हैं गोविंदा

गोविंदा ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। उनके पास मुंबई के अलावा भारत के विभिन्न शहरों में आलीशान प्रॉपर्टी हैं। जुहू में उनका 16 करोड़ रुपये का आलीशान घर है। एक्टर का मढ आइलैंड में भी एक घर है, जिसे वह शूटिंग के लिए रेंट पर देते हैं। इसके अतिरिक्त, गोविंदा की कोलकाता, लखनऊ और रायगढ़ में लक्जरी प्रॉपर्टी है। आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.