विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे से रिटायरमेंट की चर्चाएं उठाई जा रही हैं। इन सभी विवादास्पद मुद्दों पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महत्वपूर्ण बयान दिया है।राजीव शुक्ला ने विराट और रोहित ओडी संन्यास पर कहा: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक ऐसा निर्णय लिया है, जिसे किसी भी क्रिकेट प्रेमी ने सोचा भी नहीं था। जब वे विश्व कप की ट्रॉफी उठाने के साथ ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। इसके बाद, भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद, रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। फिर, 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों के वनडे से संन्यास की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस विषय पर स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है. उन्होंने विराट और रोहित के क्रिकेट से फेयरवेल मिलने के संदर्भ में भी बात की है.
राजीव शुक्ला का विराट-रोहित पर बड़ा बयान
यूपी टी20 लीग के यूट्यूब चैनल पर राजीव शुक्ला के साथ पॉडकास्ट साझा किया गया है। इसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐसा फेयरवेल मिलेगा, जैसा सचिन तेंदुलकर को मिला था। इस सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला ने कहा कि वो रिटायर कब हुए हैं। ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं।’
राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि ‘बीसीसीआई की एक पॉलिसी काफी क्लीयर है, हम किसी प्लेयर को नहीं कहते कि आप रिटायर हो जाओ, खिलाड़ी को खुद अपना निर्णय लेना होता है और जो भी वो फैसला लेते हैं, उसका हम सम्मान करते हैं।’
राजीव शुक्ला से कहा गया कि जब भी रोहित और विराट संन्यास लें, तब बीसीसीआई उन्हें एक अच्छा फेयरवेल दे। इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘पुल आएगा, तभी तो बताएंगे न कि कैसे क्रॉस करना है। राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट काफी फिट हैं, रोहित बहुत अच्छा खेलते हैं, अभी से क्यों आप लोग फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हैं।’
राजीव शुक्ला ने अपनी बात से साफ कर दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
