Friday, August 22, 2025
spot_img

Latest Posts

“ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी शिकस्त, दक्षिण अफ्रीका ने पेश की धमाकेदार परफॉर्मेंस”

AUS vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हराया। इसके साथ ही, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की है।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से रौंद डाला है. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप हुए, नतीजन पूरी टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गई. कंगारुओं को मैच 84 रनों के बड़े अंतर से हारना पड़ा. अफ्रीकी टीम की ओर से लुंगी एनगिडी ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए.

इस मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मैथ्यू ब्रीत्जके ने 88 रनों की पारी खेली, वो दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने ODI करियर के पहले चारों मैचों में 50 से अधिक स्कोर बनाया हो. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों का योगदान दिया. बताते चलें कि यह पिछले 7 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका की छठी जीत है.

दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह रौंद डाला

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, तो उन्होंने सिर्फ 38 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे। कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिश ने मिलकर 67 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। ग्रीन ने 35 रन और इंग्लिश ने 87 रन बनाए। कप्तान मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन, दोनों ही सीनियर खिलाड़ी, बुरी तरह फ्लॉप हो गए। लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने रनों में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छूआ। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। लेकिन फिर विकेटों की तेजी से गिरावट आई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 18 रनों पर खो दिए।

कंगारू के चार दिन में दूसरी सबसे बड़ी हार।
19 अगस्त को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 98 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 297 रनों का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश करते हुए 198 रनों पर सिमट गई थी। चार दिन बाद, ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर 200 रनों की सीमा को पार नहीं कर पाई।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.