भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो तब आया जब उनकी ‘एक्स वाइफ’ धनश्री वर्मा ने तलाक को लेकर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी।भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। चहल ने 2020 में धनश्री से शादी की थी, लेकिन दोनों की निजी जिंदगी लंबे समय से चर्चा में रही। इस साल मार्च में उनका तलाक हो गया। पहली बार उनकी ‘एक्स वाइफ’ धनश्री ने एक पॉडकास्ट में तलाक के दौरान अपनी भावनाओं का खुलासा किया। इसके बाद चहल ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धनश्री वर्मा के बयान के बाद युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
चहल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें डालीं। एक तस्वीर में वह नदी के किनारे, जबकि दूसरी में पहाड़ों की वादियों में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मिलियन फीलिंग्स और जीरो वर्ड्स”। इसका मतलब है कि उनके अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं, लेकिन उन्हें व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। लोग इस पोस्ट को धनश्री वर्मा के बयान से जोड़कर देख रहे हैं। इस पोस्ट पर ऋषभ पंत ने ‘साहिबा’ लिखकर एक हंसता हुआ इमोजी भी शेयर किया।
पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा ने किया था खुलासा
ChatGPT said:
‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ के पॉडकास्ट में तलाक को लेकर बात करते हुए धनश्री वर्मा ने अपने कठिन समय का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शादी टूटने की बात उन्हें पहले से पता थी, लेकिन जब वह दिन आया, तो वे बेहद भावुक हो गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि चहल की एक टीशर्ट पर लिखा मैसेज उन्हें काफी आहत कर गया। दरअसल, तलाक के दौरान चहल कोर्ट में काली टीशर्ट पहने हुए थे, जिस पर लिखा था, “Be Your Own Sugar Daddy”। इस बात पर धनश्री ने कहा कि उस वक्त उनकी आंखों में आंसू थे और अगर चहल यही कहना चाहते थे तो उन्हें पहले मैसेज कर देते।\
2020 में हुई थी चहल और धनश्री की शादी
ChatGPT said:
2020 में आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सगाई की खबर देकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि अब वे कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। इसके बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है, जो आईपीएल के दौरान चहल का स्टेडियम में समर्थन करती नजर आईं और कई बार उनके साथ भी देखी गई हैं।
