Friday, August 22, 2025
spot_img

Latest Posts

विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, पंचायत चुनाव में धांधली के आरोप लगाए, टेबल पलटने तक पहुंचा विरोध

विधायकों की एकता ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में धांधली के आरोपों का विरोध करते हुए विधानसभा भवन के बाहर धरना दिया और सदन के अंदर पलटने की कोशिश की.

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन, मंगलवार को हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विधानसभा भवन के बाहर धरना दिया और सदन के अंदर टेबल पलटने की कोशिश की। विधायकों की मांग थी कि नैनीताल के जिला अधिकारी और एसपी को हटाया जाए तथा चुनाव दोबारा कराया जाए। हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सदन 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस सदस्यों के हंगामे पर सीएम धामी ने कहा कि सदन में बहस होनी चाहिए, जो भी जनता के मुद्दे हैं उन्हें उठाना चाहिए। बोले कि कानून व्यवस्था पर वो सवाल उठा रहे जबकि खुद कानून व्यवस्था की सदन के अन्दर धज्जियां उड़ा दीं.

कांग्रेस का प्रदर्शन और मांग: कांग्रेस की प्रदर्शनिका और मांग।

सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नियम 310 के तहत नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में कथित धांधली पर चर्चा और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. वे एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि सरकार मनमानी कर रही है, हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही. विधायकों ने सदन में हंगामा किया और मार्शलों से उलझते दिख.

विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों का आचरण निराशाजनक है। उन्होंने उन्हें समझाया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं, यह जनता के पैसे से बनी है। फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन सरकार के आग्रह पर विचार किया जाएगा.

सीएम धामी का जवाब

कांग्रेस के हंगामे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सदन में ऐसी हरकतें प्रदेश की जनता देख रही है। पंचायत चुनाव में भाजपा की भारी जीत हुई है। उत्तराखंड की जनता से जिस प्रकार से लोकसभा से लेकर निकाय, पंचायत तक सभी क्षेत्रों में हमें जिम्मेदारी सौंपी है। इससे विपक्ष में हताशा है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। कानून व्यवस्था की कमी एक-आध जगह आई, उसके लिए हम कार्रवाई कर रहे हैं.

सदन की कार्यवाही
हंगामे के बाद 20 मिनट के थाह के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। सत्र में 9 विधेयकों को पेश करने की योजना है, लेकिन पहले दिन का हंगामा सत्र के हंगामेदार होने का संकेत दे रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.