अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में सानिया चंडोक के साथ सगाई की है. दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. आइए जानते हैं उनकी पत्नी सानिया चंदोक और बहन सारा तेंदुलकर में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है.

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में सगाई हो गई है। अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। अर्जुन की होने वाली पत्नी और सारा की बेहद क्लोज बॉन्डिंग रही है। कई मौकों पर दोनों को एकसाथ फोटोज शेयर करते देखा गया है। आइए जानते हैं सारा और सानिया में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है।
सानिया चंडोक की शिक्षा विवरणाएँ
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सानिया ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के प्रमुख स्कूलों में पूरी की, जैसे कि बी.डी. सोनी इंटरनेशनल स्कूल और द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल. उन्होंने शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अध्ययन किया, और 2020 में व्यापार प्रबंधन की उच्च डिग्री प्राप्त की.
सानिया खुद एक व्यापारिक महिला है।
सानिया एक उद्यमिता हैं जिन्होंने मुंबई में Mr Paws के नाम से एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर खोला है. इस ब्रांड के तहत पालतू जानवरों की देखभाल और लक्जरी सेवाएं उपलब्ध हैं.
सारा तेंदुलकर की एजुकेशन डिटेल्स
सारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई द्वारा उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। स्कूली शिक्षा के बाद, सारा विदेश गई और वहाँ यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में मेडिसिन की पढ़ाई की। उसने अपनी मेडिसिन की शिक्षा के बाद उसी कॉलेज से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
सारा मॉडल, एक न्यूट्रीशनिस्ट हैं और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं।
सारा एक मॉडल, एएफएन की रजिस्टर्ड न्यूट्रिशनिस्ट हैं. इसके अलावा वो सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं. वहीं सारा ने हाल ही में पिलाटिस एकेडमी नाम की एक कंपनी की नई ब्रांच मुंबई में शुरू की है.
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सारा सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सारा के सोशल मीडिया पर 80 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.