Tejashwi Yadav ne kaha ki Bihar loktantra ki janani hai. Loktantra ki maa se loktantra ko khatm nahi hone denge. Unka kehna tha ki chunav aayog aur pradhanmantri Modi Bihar ko chuna lagana chahte hain.

बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर भाजपा और चुनाव आयोग को लक्षित करते हुए कहा कि बिहार से लोकतंत्र को खत्म नहीं किया जाने देने चाहिए। उन्होंने रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत पर आयोजित सभा में भाषण दिया।
वोट चोरी नहीं होती, बल्कि डकैती होती है – तेजस्वी यादव\
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती’ की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान में वोट का अधिकार देकर सभी लोगों को ताकत दी, लेकिन भाजपा के लोग चुनाव आयोग को आगे करके वोट का अधिकार छीन रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘आपके (जनता) वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है।’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार की धरती लोकतंत्र की जानकारी है। लोकतंत्र की जानकारी से हम इसे समाप्त नहीं होने देंगे।’ उनका कहना था कि चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मोदी बिहार को पर्वतारोहण करना चाहते हैं। मोदी जी, यह बिहार है, यहां बेईमानी के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। बिहार में हम अनैतिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राजद नेता ने कहा कि वे जिन वादों की घोषणा करते हैं, उन्हें नीतीश कुमार सरकार नकल करके वही घोषणाएं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में ‘नकलची सरकार’ है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें मौका मिला तो हम बिहार में विकास करने वाली सरकार देंगे।’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही यात्रा में ‘वोट चोरी’ और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) के मुद्दे को उठाया जाएगा। राहुल गांधी ने बताया कि इस यात्रा में 16 दिनों में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
पटना में वोटर अधिकार रैली होगी।
बता दें कि सासाराम से शुरू हो रही इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा. इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी.