2025 के स्वतंत्रता दिवस से पहले, पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी जिलों में फ्लैग मार्च और तलाशी अभियान शुरू किया। 15 अगस्त को सीएम भगवंत मान फरीदकोट में तिरंगा लहराएंगे.

स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में सुरक्षा को बढ़ावा दिया गया है। पंजाब पुलिस ने भी पूरे राज्य में सुरक्षा को मजबूत कर दिया है। सभी फील्ड यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 15 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे, जबकि उनके मंत्रिमंडल के सदस्य विभिन्न जिलों में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम ।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके बाद संवेदनशील इलाकों में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशंस (CASO) चलाए गए। पीटीआई के अनुसार, विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य जनता में विश्वास बढ़ाना और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी करना है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष तलाशी अभियान जारी है।
वहीं रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, मॉल और पार्क में CASO तैनात हैं। पुलिसकर्मियों को तलाशी के दौरान विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्ला ने बताया कि इस दौरान लगभग 250 पुलिस टीमों में 1,500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया। उनका काम संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना और जनता को न्यूनतम असुविधा पहुंचाना था।
15 अगस्त के कार्यक्रम की रूपरेखा – गर्भगार करें
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, भगवंत मान फरीदकोट में झंडा फहराएंगे। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतर सिंह संधवां फिरोजपुर में, उपाध्यक्ष जय किशन रौरी फाजिल्का में, वित्त मंत्री हरपाल चीमा रूपनगर में, नए और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा लुधियाना में, सामाजिक न्याय मंत्री बलजीत कौर एसबीएस नगर में और उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा संगरूर में तिरंगा फहराएंगे।
हाई अलर्ट का कारण क्या है ?
स्वतंत्रता दिवस से पहले, पंजाब पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कारणों से सतर्कता बढ़ा दी है। जनता में फ्लैग मार्च और CASO के कार्रवाइयों से विश्वास बढ़ता है और सुरक्षा बलों को संभावित खतरों से निपटने की तैयारी रहती है। सुरक्षा बलों ने इसके लिए सक्रिय उत्तरदाता भूमिका निभाई है।