शेयर बाजार में सोमवार को एक तेजी आई, जिससे बिजनेस टायकून गौतम अडानी को 5.74 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ। उनकी दौलत में एक दिन में यह उछाल आया।

Bloomberg Billionaires Index: शेयर बाजार में 8 अगस्त को गिरावट के बाद ब्रेक आया। इस दिन सेंसेक्स 746.29 अंक बढ़कर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 221.75 अंक बढ़कर 24,585.05 अंक पर क्लोजिंग हुई। गौतम अडानी को इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जिससे उनकी दौलत में 5.74 बिलियन डॉलर का उछाल आया और उनका नेटवर्थ 79.7 अरब डॉलर हो गया। उन्हें ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 20 अमीरों की सूची में वापसी हुई।
लिस्ट में अंबानी किस नंबर पर हैं?
लिस्ट में 18वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं. उन्हें एक दिन में 1.40 अरब डॉलर का फायदा हुआ है. फिलहाल, उनका नेटवर्थ 99.5 अरब डॉलर है. हालांकि, कमाई के मामले में अडानी से आगे केवल एलन मस्क ही हैं. 6.69 अरब डॉलर के उछाल के साथ वह दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.
वहीं, ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में 3.30 अरब डॉलर का उछाल आया है. इसी के साथ उनका नेटवर्थ 305 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. 269 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ भले ही फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा अमीर शख्स है, लेकिन उन्हें इस दौरान 1.15 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
लिस्ट में और भी कई भारतीय।
ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी अरबपतियों की यह सूची में अडानी-अंबानी के अलावा कई और भारतीय उद्यमियों को शामिल किया गया है। HCL के संस्थापक शिव नादर 35.3 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 56वें स्थान पर हैं। शापूर मिस्त्री और सावित्री जिंदल 32.3 अरब डॉलर और 31.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 64वें और 65वें स्थान पर हैं। सुनील मित्तल, अजीम प्रेमजी, लक्ष्मी मित्तल, दिलीप सांघवी, कुमार बिड़ला, राधाकिशन दमानी जैसे और भी कई भारतीय उद्यमियों को इस सूची में शामिल किया गया है।