स्टॉक मार्केट आज: बीएसई सेंसेक्स 244 अंकों की बढ़त के साथ 80,844 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी में भी 65 अंकों की तेजी देखी गई है, और यह 24,630 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 244 अंकों की तेजी के साथ 80,844 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी भी 65 अंक चढ़कर 24,630 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है, जहां बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43% और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई गिरावट पर अब विराम लग गया है। गिफ्ट निफ्टी से भी आज बाजार की सकारात्मक शुरुआत के संकेत मिल रहे थे, जो 0.37% की तेजी के साथ 24,680 के ऊपर कारोबार कर रहा था।
आज इन प्रमुख कारकों पर टिकी रहेगी निवेशकों की नजर
आज के कारोबार के दौरान निवेशक वैश्विक तेल की कीमतों, बाजार में घरेलू और विदेशी फंड के प्रवाह, साथ ही बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी जैसे सेक्टरों पर खास नजर रखेंगे। बड़ी कंपनियों से आने वाले किसी भी नए अपडेट से बाजार का मूड प्रभावित हो सकता है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, 1 अगस्त को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दिन सेंसेक्स 585.67 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 203 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 24,565.35 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक बढ़त देने वाले शेयरों में टाटा स्टील (1.63 प्रतिशत), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (1.51 प्रतिशत), बजाज फिनसर्व (1.11 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (1.09 प्रतिशत) और टाइटन (1.03 प्रतिशत) शामिल थे।