Saturday, August 2, 2025
spot_img

Latest Posts

सुदेश लहरी ने स्कूल की फीस नहीं जमा की थी, जिसके कारण उन्हें अनपढ़ रहना पड़ा। लेकिन आजकल उन्हें मुंबई में 5 घरों के मालिक बनाया गया है।

पॉपुलर कॉमेडियन सुदेश लहरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ एक्टिंग भी की है. सलमान खान की फिल्मों में भी सुदेश लहरी को देखा जा चुका है.आर्टिकल के जरिए जानें स्ट्रगल स्टोरी.
सुदेश लहरी इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कॉमेडियनों में से एक हैं। सुदेश लहरी ने अधिकतम पॉपुलैरिटी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 8 से प्राप्त की थी। आज वे एक लग्जरी जीवन जी रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे।\

उसकी अनपढ़ी होने की वजह से उसने नुकसान उठाया। अमन आहूजा के पॉडकास्ट में सुदेश ने बताया, ‘हमारा परिवार बहुत गरीब था, हमें फीस भरने के पैसे नहीं थे, जिसके कारण मैं गरीबी में रह गया। मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकता, पढ़ा-लिखा नहीं हूं। इसलिए लाफ्टर शेफ सीजन 1 के दौरान पैसों की बात समझ नहीं पाई, जिससे मुझे नुकसान हुआ। मैंने उन्हें 15 हजार दिए, जबकि मेरे दिमाग में 50 हजार चल रहे थे। इस घटना के बाद मैंने मैनेजर को रखा।’

सुदेश ने कहा, “एक वक्त ऐसा था जब मेरा परिवार 100 रुपए में दीवाली मनाता था. मैंने पढ़ा-लिखा नहीं था, इसलिए मैंने एक्टिंग में करियर बनाया, क्योंकि लाइन जल्दी याद हो जाती थी.” उन्होंने बताया कि 17 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी और उस समय पैसा और संसाधन दोनों कम थे. बच्चे होने के बाद समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है, इसलिए उन्होंने एक्टिंग को चुना. आज मुंबई में उनके पास 5 घर और महंगी गाड़ियां हैं और वे ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं.”
मेरा विचार है कि जब पैसे होते हैं तो उन्हें व्यय करना चाहिए। उन्हें बैंक में रखने का कोई महत्व नहीं है। अगर धन है तो अपनी ज़िन्दगी का आनंद उठाएं। एक इंटरव्यू में सुदेश लहिरी ने कहा था कि आज जहाँ मैं हूँ, वहाँ पहुँचने के लिए मेरे ने कठिन परिश्रम किया है। मेरे करियर की शुरुआत के समय में मैंने बहुत सारी संघर्ष किए थे, मेरा घर बेच दिया गया था और सब मुझ पर हंसते थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.