भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट स्कोर: ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई है. दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ज्यादा देर नहीं टिक पाई और केवल 20 रन के भीतर आखिरी 4 विकेट गंवा दिए.

ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई है। दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ज्यादा ओवर नहीं खेल पाई और केवल 20 रन के भीतर भारत ने आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज करुण नायर रहे, जिन्होंने 57 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पांच विकेट झटके। यह चौथी बार है जब एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर में किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. भारत के बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप हुए, विकेट गिरने के सिलसिले की शुरुआत वहां से हुई जब यशस्वी जायसवाल गेंद की मूवमेंट को पढ़ नहीं पाए और महज 2 रन बनाकर LBW आउट हो गए. केएल राहुल ने सिर्फ 14 रन बनाए, वहीं साई सुदर्शन एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. सुदर्शन ने 38 रन बनाए.
कप्तान शुभमन गिल भी सेट हो चुके थे, लेकिन जल्दबाजी करने के चक्कर में 21 के स्कोर पर रन आउट हो गए। मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा ने इस बार सिर्फ 9 रन बनाए। भारत की आधी टीम 123 तक पवेलियन लौट चुकी थी। इस दौरान करुण नायर ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में आए ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हो गए.
करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाया, जिसमें उनकी 65 रनों की साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण थी। पहले दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 204/6 था। जब दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मैदान पर आए, तो उन्होंने केवल 34 गेंदों में अपने आखिरी चार विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन खेली गई 34 गेंदों में भारतीय बल्लेबाजों ने 20 रन बनाए। कुल मिलाकर, उन्होंने अपनी अंतिम चार विकेट सिर्फ 34 गेंदों में खो दिए।