MCA ने क्रिकेट के ‘लिटिल मास्टर’ को एक खास सम्मान दिया है। वांखेड़े स्टेडियम में जल्द ही सुनील गावस्कर का स्टैच्यू बनने जा रहा है। इस निर्णय की घोषणा गुरुवार, 31 जुलाई को की गई।मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज नामों को खास सम्मान देने का निर्णय लिया है। MCA ने घोषणा की है कि मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में जल्द ही सुनील गावस्कर और शरद पवार की मूर्तियां लगाई जाएंगी। यह मूर्तियां हाल ही में निर्मित MCA क्रिकेट म्यूजियम के प्रवेश द्वार पर लगेंगी। इस निर्णय की घोषणा गुरुवार, 31 जुलाई को की गई, जिसे क्रिकेट फैंस पूरे दिल से सराहा रहे हैं.

MCA द्वारा बनाए जा रहे इस क्रिकेट म्यूजियम का नाम “MCA शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम” रखा गया है, जिसका उद्घाटन जुलाई के अंत तक किया जाएगा. इस म्यूजियम में सिर्फ गावस्कर ही नहीं, बल्कि BCCI और MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार की मूर्ति भी लगाई जाएगी. इस म्यूजियम में मुंबई और भारत के लिए क्रिकेट में योगदान देने वाले दिग्गजों की कहानियां, उपलब्धियां और यादगार पलों को संजोया जाएगा.
MCA ने जानकारी दी है कि सुनील गावस्कर का स्टैच्यू इस म्यूजियम के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इस पर भावुक प्रतिक्रिया दी और MCA का आभार जताया है। उन्होंने कहा, “मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकता कि यह मेरे लिए कितना बड़ा सम्मान है। मैं बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए गर्व की बात है। MCA मेरी मातृ संस्था है, जिसने मुझे क्रिकेट का पहला मंच दिया। आज उसी संस्था ने मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया है। यह मेरे करियर का बेहद खास पल है।”
MCA ने म्यूजियम को पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष, MCA अध्यक्ष और वर्तमान में NCP प्रमुख शरद पवार के नाम पर समर्पित किया है. क्रिकेट प्रशासन में उनके वर्षों के योगदान को देखते हुए यह म्यूजियम उनकी सोच और विजन को सम्मानित करेगा.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी कहा कि यह म्यूजियम मुंबई क्रिकेट की विरासत और गौरव को दर्शाएगा. गावस्कर का स्टैच्यू संघर्ष, समर्पण और संकल्प का प्रतीक होगा. यह युवा खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने की प्रेरणा देगा और शरद पवार का योगदान भी हमेशा के लिए याद रखा जाएगा.