नई दिल्ली। भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई है। नेहल मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में सहयोग करने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे संगीन आर्थिक अपराधों में संलिप्त होने के आरोप हैं। भारतीय एजेंसियों द्वारा उसे पहले से ही वांछित अपराधी घोषित किया जा चुका है। नेहल मोदी के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था। भारत की तरफ से अमेरिका को नेहल के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा गया था, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
