No menu items!
Thursday, January 15, 2026
spot_img

Latest Posts

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत

बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मध्यप्रदेश के 17 मजदूरों की मौत हो गई और 3 मजदूर गंभीर घायल हो गए। फैक्ट्री डीसा के धुनवा रोड पर है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है।

बनासकांठा में डीसा कस्बा है. मंगलवार सुबह नौ बजे यहां पटाखा गोदाम से धमाके की आवाजें सुनाई देने लगीं. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पटाखा गोदाम से आग की लपटें उठ रही थीं. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम को दी गई.

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि गोदाम के अंदर दीवारें ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. टीन शेड बिखरे हुए हैं. धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक,धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ब्लास्ट से इलाका दहल गय़ा.

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी के मुताबिक, इस हादसे में फैक्ट्री का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हैं. घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.