Monday, March 10, 2025
spot_img

Latest Posts

जालंधर में एनकाउंटर: सोनू खत्री गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, जेएंडके में की थी SI हत्या, सोफिस्टिकेटेड वेपन मिले

पंजाब के महानगर जालंधर के सुच्ची पिंड इलाके में रविवार सुबह गैंगस्टर सोनू खत्री के दो गुर्गों के साथ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं। यह कार्रवाई सिटी पुलिस के सीआईए स्टाफ द्वारा सुच्ची पिंड श्मशान घाट के पास की गई। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज के नेतृत्व में टीम ने यह ऑपरेशन चलाया।
गैंगस्टर सोनू खत्री गिरोह जोकि अमेरिका से संचालित किया जा रहा है, उसके गुर्गे सुखविंदर उर्फ सुखा और हरप्रीत को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश 2 अप्रैल 2024 को जम्मू- कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की हत्या मामले में वांछित थे। आरोपियों की गिरफ्तारी से 3 संभावित हत्याओं को रोका गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सोनू खत्री के गुर्गे उक्त इलाके में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर टीम ने रेड करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोलियां चला दी। इससे पुलिस मुलाजिम बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को घेर लिया और फायरिंग की। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घटनास्थल पर करीब 10 गोलियां आमने-सामने चलीं।

आरोपियों से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद
सूत्रों के अनुसार घायल बदमाशों से पुलिस ने दो सोफिस्टिकेटेड वेपन बरामद किए हैं। सुबह सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में सोनू खत्री गैंग के कुछ सदस्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज अपनी टीम के साथ जालंधर पहुंचे और आरोपियों का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें जरूर आईं। वहीं, घायल बदमाशों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर अधिकारियों के साथ भी पहुंची और उनकी देखरेख में घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और अन्य हथियारों की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.