अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी और टेस्ला के मालिक को एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख का दायित्व सौंपा है.
अमेरिका का चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां कर रहे है. उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ का नेतृत्व सौंपा है. उन्होंने इसी दौरान विवेक रामास्वामी को देशभक्त अमेरिकी भी बताया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या की घोषणा?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों के लिए अधिकारियों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘एलन मस्क और विवेक रामास्वामी एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, सरकार के व्यर्थ के खर्च में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे, जो कि ‘अमरेका बचाओ आंदोलन’ के लिए काफी महत्वपूर्ण है.’
युद्ध विरोधी हैं विवेक रामास्वामी
उल्लेखनीय है कि विवेक रामास्वामी युद्ध विरोधी इंसान हैं. उन्होंने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को समाप्त कर देंगे. विवेक ने कहा कि वह हिंदू धर्म का पालन करते हैं, लेकिन ईसाइयों के समान ही ‘समान मूल्य’ साझा करते हैं. चुनावी अभियान के दौरान वे इस बात का जिक्र वह कई बार कर चुके हैं कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे.
अवैध प्रवासियों के बारे में क्या सोचते हैं विवेक?
संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध प्रवासियों की समस्या काफी जटिल है. विवेक रामास्वामी ने इस विषय पर कहा कि अमेरिका में जो भी गैरकानूनी रूप से रह रहा है, उन पर किसी प्रकार की कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्हें कानूनी रूप से उनके देश भेजा जाएगा. हम अमेरिका में इन अवैध प्रवासियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके अलावा उनके बच्चों की नागरिकता भी खत्म कर दी जाएगी.
बता दें कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहले विवेक रामास्वामी ने भी राष्ट्रपति पद क उम्मीदवार बनने की दावेदारी पेश की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपने अभियान को समाप्त कर डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दिया था.