झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और सुभाष यादव ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव दौरान प्रचार के लिए दी गई अंतरिम जमानत का हवाला देते हुए अपने लिए राहत मांगी है.
झारखंड के कोडरमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुभाष यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की अपील की है. उन्होंने अपने मामले में राहत की मांग करते हुए अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान मिली अंतरिम जमानत का उदाहरण दिया. हालांकि, ED ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आगे की सुनवाई के लिए ED से जवाब मांगा है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और सुभाष यादव ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव दौरान प्रचार के लिए दी गई अंतरिम जमानत का हवाला देते हुए अपने लिए राहत मांगी है. कोडरमा में 13 नवंबर को मतदान है. ऐसे में याचिका का विरोध कर रहे ED के वकील से सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (8 नवंबर) को जवाब देने को कहा है.
पटना जेल में बंद हैं सुभाष यादव
सुभाष यादव अवैध रेत खनन के मामले में आरोपी हैं. उन पर ED ने भी PMLA एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. यादव को इस साल 9 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया. फिलहाल वह पटना जेल में बंद है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पटना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी. हाई कोर्ट ने इससे मना कर दिया था.
अगली सुनवाई में ईडी देगी जवाब
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत, दीपांकर दत्ता और उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने याचिकाकर्ता की मांग से सहमति जताई. उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए लोग चुनाव लड़ते रहे हैं और कईयों ने जीत भी हासिल की है. ED के लिए पेश एडिशनल सॉलीसीटर जनरल ने याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस तरह से किसी आरोपी को जमानत देना गलत उदाहरण बनेगा. इस पर जजों ने कहा कि चुनाव हर दिन नहीं होते. राजू ने जवाब का मौका देने की मांग की. इस पर कोर्ट ने शुक्रवार (8 नवंबर) को सुनवाई की बात कही.