जगदंबिका पाल 9 से 14 नवंबर तक कमेटी के बाकी सदस्यों के साथ देश के कई राज्यों के दौरे पर जाएंगे.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई संसद की संयुक्त समिति की बैठक अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. कमेटी इस वक्त अपने कार्य को तेजी से पूरा करने की कोशिश में है और अब बचे हुए वक्त में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की तैयारी की जा रही है. गुरुवार (सात नवंबर, 2024) को कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में वक्फ बोर्ड से संबंधित राज्य सरकार के फैसलों के खिलाफ धरने पर बैठे किसान जगदंबिका पाल से मुलाकात करेंगे. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान पाल हुबली और विजयनगर जाएंगे. हालांकि, कमेटी के बाकी सदस्य इस दौरे में शामिल नहीं होंगे. जानकारी के अनुसार, समिति के सभी सदस्य एक साथ यात्रा पर जाने के लिए अनुमति की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है, और यह दौरा अचानक तय किया गया था.
देशभर में दौरे की योजना
इस दौरे के बाद, जगदंबिका पाल 9 से 14 नवंबर तक कमेटी के बाकी सदस्यों के साथ देश के कई राज्यों के दौरे पर जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, इसके बाद समिति गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ में स्टेक होल्डर्स से मुलाकात करेगी और उनका पक्ष जानने का काम करेगी.
अब तक हुईं 20 से ज्यादा बैठकें
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक पर आधारित संसद की संयुक्त समिति की अब तक 20 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. समिति ने अलग-अलग राज्यों के दौरे भी किए हैं और वहां के स्टेक होल्डर्स से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी और इसके बाद समिति अपनी रिपोर्ट लोकसभा के स्पीकर को सौंप देगी.