कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस हारती है तो संस्थाओं पर सवाल उठते हैं.
चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस की आलोचना पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. छोटी दिवाली के मौके पर उन्होंने कहा कि हार से हताश कांग्रेस लगातार संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती पर सवाल उठा रही है। त्रिवेदी ने कांग्रेस के इन आरोपों को न केवल हास्यास्पद बल्कि संदेहास्पद बताते हुए कहा कि यह देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस हार स्वीकार करने के बजाय चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ निराधार आलोचना कर रही है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की हालिया आलोचना को खारिज कर दिया और 108 पन्नों की विस्तृत प्रतिक्रिया जारी करते हुए त्रिवेदी को कांग्रेस की निराशा का प्रतीक बताया.
“संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल क्यों उठाते रहें?”
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस को हार मिलती है तो वह संस्थाओं पर सवाल उठाती है. चुनाव आयोग हो, न्यायपालिका हो, सेना हो या मीडिया, कांग्रेस ने अपने आरोपों से सभी संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का व्यवहार एक दुखी राजकुमार की मानसिकता को दर्शाता है जो अपनी हार स्वीकार नहीं कर सकता.”
“हरियाणा में ईवीएम पर सवाल, बाकी जगहों पर सन्नाटा क्यों?”
कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस हिमाचल, पंजाब, जम्मू और दिल्ली में चुनाव जीतती है तो वह ईवीएम पर सवाल नहीं उठाएगी, लेकिन अगर वह हरियाणा में हारती है तो मशीन पर संदेह पैदा करेगी. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ”जनता कांग्रेस की इस दोहरी मानसिकता से भलीभांति परिचित है. देश की जनता अब कांग्रेस के इन आरोपों से सशंकित है।”
“लोकतंत्र पर कांग्रेस का दोहरा रुख”:सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने एक उदाहरण का उल्लेख किया जहां संसद के नेताओं ने खुद को “अनौपचारिक प्रधान मंत्री” और “अनौपचारिक सदस्य” कहकर लोकतांत्रिक प्रणाली का उपहास किया। त्रिवेदी ने कहा, ‘ये बयान कांग्रेस की खस्ता हालत को दर्शाते हैं, जो अपनी विफलताओं के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराती है।’
लोगों की माफी की जरूरत : भाजपा सदस्य
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए और सोचना चाहिए. चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संभवत: यह पहली बार है कि किसी संवैधानिक संस्था ने इतनी विस्तृत प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ये निराधार दावे भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हैं और लोगों को सावधान रहना चाहिए। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस को यह समझने की जरूरत है कि लोग अब इन हास्यास्पद दावों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।”