Sarfaraz Khan: संजय मांजरेकर का मानना है कि 2024 में 1980 के दशक वाले जावेद मियांदाद का अवतार देखना है तो आप सरफराज खान को देख सकते हैं.
Sanjay Manjrekar On Sarfaraz Khan: बैंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया. सरफराज खान शतक के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. संजय मांजरेकर का मानना है कि 2024 में 1980 के दशक वाले जावेद मियांदाद का अवतार देखना है तो आप सरफराज खान को देख सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सरफराज खान के खेलने के अंदाज को लेकर उन्हें 2024 में जावेद मियांदाद का वर्जन बताया है.
‘हम 1980 में जावेद मियांदाद को खेलते देखा करते थे, अब सरफराज खान…’
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने कहा कि हम 1980 में जावेद मियांदाद को खेलते देखा करते थे, अब सरफराज खान को देख रहे हैं. सरफराज खान के खेल को देखकर लगता है कि वो 2024 में जावेद मियांदाद का ही वर्जन हैं. बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर में गिना जाता है. इस क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कई यादगार जीत दिलाई. जावेद मियांदाद क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोचिंग संबंधी कामों में रहे. जावेद मियांदाद पाकिस्तान नेशनल टीम के कोच रह चुके हैं.
अब तक बैंगलुरु टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
बैंगलुरु टेस्ट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 337 रन है. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 19 रन पीछे है. भारत के लिए सरफराज खान और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. सरफराज खान 124 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि ऋषभ पंत ने 48 रन बनाए हैं. सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया.