IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के होश उड़ा दिए. पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया घर पर पहली बार 50 के अंदर ऑलआउट हुई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया का यह लोवेस्ट स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घर पर खेलते हुए पहली बार भारतीय टीम 50 रनों के अंदर ऑलआउट हुई है.
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. मैट हेनरी ने सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को आउट किया.
2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टीम इंडिया मुंबई के मैदान पर सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. अब एक बार फिर कीवी गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है.
करीब 37 साल पहले 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर भारतीय टीम सिर्फ 75 रनों पर ऑलआउट हुई थी. तब पहली बार टीम इंडिया घर पर टेस्ट में 100 रनों के अंदर ऑआउट हुई थी.
2008 में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को झटका दिया था. दक्षिण अफ्रीका ने अहमदाबाद में भारतीय टीम को 76 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.
2008 में भारत को 76 रनों पर ऑलआउट करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2015 में भी भारतीय टीम को झटका दिया था. 2015 में नागपुर के मैदान में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 79 रनों पर समेट दिया था.