Wednesday, October 16, 2024
spot_img

Latest Posts

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की हुई बैठक, उम्मीदवारों की लिस्ट पर आया बड़ा अपडेट

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा हो सकती है. इस बीच बीजेपी ने आज मुंबई में अपने कोर ग्रुप की बैठक में सीटों को लेकर चर्चा की.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार (14 अक्टूबर) को बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कहा कि जो सीटें बीजेपी के अधिकार में हैं उस पर चर्चा हुई है कि वहां से कौन जीत सकता है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी की विधान पार्षद पंकडा मुंडे ने भी हिस्सा लिया. बावनकुले ने संकेत दिए हैं कि उम्मीदवारों का ऐलान जल्द होगा.

बीजेपी मुख्यालय में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोपहर 3 बजे शुरू हुई बैठक समाप्त हो गई. सूत्रों के मुताबिक सामाजिक, जातीय समीकरण और एंटी इन्कमबेंसी पर चर्चा तो हुई ही, साथ ही रिजन वाइज सीटों पर भी चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों नाम पर आखिरी मुहर CEC बैठक में लगेगी.

जिनके जीतने की संभावना, उन्हें मिलेगा टिकट
उधर, चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र कोर समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे अधिकार में जो सीटें हैं उनपर चर्चा हुई. जो जीत सकता है वो वहां लड़ेंगे. चुनाव जीतने के लिए लड़ना है. तीनों पार्टियों (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) को जीतना है.

उम्मीदवारों के ऐलान पर दिया यह अपडेट
बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस ने झूठा बोला कि मोदी जी आएंगे तो संविधान खत्म होगा. डर बताकर वोट लिया. राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि आरक्षण की जरूरत नहीं यह जनता समझ गई है. यह बात पूरे हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता समझ गई है. बावनकुले ने आगे कहा, ”अजीत (पवार) दादा और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. महायुति के साथ लड़ेंगे. परसों CEC के बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे.” महाराष्ट्र में कल निर्वाचन आयोग चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. आचार संहिता लगने से पहले शिंदे सरकार ने मुंबई में हल्के वाहनों से टोल टैक्स हटा दिया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.