Weather Update: देश से मानसून की विदाई धीरे-धीरे हो रही है. हालांकि कई राज्यों अभी भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून या तो जा चुका है या तो अपने अंतिम दिनों पर है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां लोगों को धूप और गर्मी का सामना करना पड़ेगा.आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को कोई भी राहत नहीं मिलने वाली नहीं है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून वापस लौट आया है. आज भी यहां जिलों में तेज और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, फतेहपुर में बारिश हो सकती है.
बिहार के किसी भी जिले में आज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट नहीं है. यहां मौसम सामान्य बना रहेगा.अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार में 11 अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई होने की संभावना है.
राजस्थान में मौसम आज साफ रहेगा. 8 अक्टूबर के बाद यहां पर 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में भारी बारिश संभावना है. पूर्वोत्तर राज्यों और केरल, दक्षिण कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश की संभावना है
IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.ये क्षेत्र मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. इसका असर मौसम में देखने को मिल रहा है.
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.