Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

करोड़ों के कर्ज में डूबा था ये फेमस टीवी एक्टर, दोस्तों ने भी छोड़ा साथ, बेटे के स्कूल के बाहर बेचनी पड़ी सब्जियां

राजेश कुमार ने एक्टिंग छोड़कर किसानी शुरू कर दी थी. लेकिन फिर वे कर्जें में डूब गए. वहीं अब एक्टर का एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर को लेकर दर्द छलका है.

Rajesh Kumar: राजेश कुमार टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उन्होंने सीरियल ‘देश में निकला होगा चांद’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें फेमस सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उनके किरदार ‘रोसेश साराभाई’ से घर-घर पहचान मिली. राजेश ने टेलीविजन पर कई तरह के रोल प्ले किये. हालांकि अचानक राजेश कुमार ने एक्टिंग छोड़कर किसानी को अपना पेशा बना लिया था. वहीं अब हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने किसान बनने का फैसला किया तो उन्हें काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था.

कर्ज में डूब गए थे राजेश कुमार
राजेश कुमार ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू बताया कि एक्टिंग छोड़ने के बाद वह घर वापस चले गए और अपने पिता के साथ खेती करने लगे थे. राजेश ने बताया,”किसान बनने के बाद मुझ पर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज था. मेरे दोस्तों और परिवार ने इस जर्नी में पूरा साल इनवेस्ट किया, जो मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल फेज था. मैं उन लोगों के प्रति जवाबदेह था जिन्होंने कर्ज दिया था. मेरे लिए पैसा: मेरा परिवार, किसान और मेरी पत्नी.

बेटे के स्कूल के बाहर बेचनी पड़ी सब्जियां
राजेश ने यह भी बताया कि उनका स्टार्टअप नहीं चल पाया, इसलिए पैसे कमाने के लिए उन्हें सब्जियां बेचनी पड़ीं थी. उन्हें अपने बेटे के स्कूल के बाहर सब्जी की दुकान लगाने की याद आई, जहां उनका बेटा अपने टीचर्स से  सब्जियां खरीदने के लिए कहता था. मेरे बेटे के फ्रेंड्स भी स्कूल में बताते थे कि वियान के पापा सब्जी बेच रहे हैं.

शार्क टैंक इंडिया से हुए रिजेक्ट
राजेशु कमार ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट के तौर पर शार्क टैंक में ऑडिशन भी दिया लेकिन दो राउंड के ऑडिशन के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने सोचा था कि एक एक्टर और एक जाना पहचाना चेहरा होने के नाते उन्हें यह ऑफर पाने में मदद मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. राजेश ने कहा कि असफल होने के बाद वह बहुत निराश हो गये थे और उनका आत्मविश्वास भी कम हो गया था.

उन्होंने कहा, “ “मैंने शार्क टैंक इंडिया के लिए अप्लाई किया था. मैंने तीन में से दो राउंड क्लियर कर लिए थे. मुझे अपने वीडियो सबमिट करने थे, इसलिए मैंने सोचा, मुझे एक फेवर मिल सकता है क्योंकि मैं एक जाना पहचाना चेहरा हूं. यहां एक अभिनेता है, जो एक सामाजिक उद्यमी है और कृषि के बारे में बात कर रहा है. मेरी प्रेजेंटेशन कोलकाता में थी और इसे एक ही दिन में पूरा कर लिया गया. मेरे पिता ने टिकटों का भुगतान किया.

कैसे मिला हड्डी में रोल?
राजेश ने बताया कि शार्क टैंक के लिए निकलने से ठीक पहले उन्हें हड्डी की टीम से फोन आया कि निर्देशक और कास्टिंग टीम उनसे मिलना चाहते हैं. उस समय वह घबराहट और आत्मविश्वास में कमी महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, “शार्क टैंक इंडिया के लिए रवाना होने से ठीक पहले, मुझे हड्डी का फोन आया और वे मुझसे मिलना चाहते थे. मेरा आत्मविश्वास इतना हिल गया था, जब मैं कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गया, तो उन्होंने मुझे बताया कि डायरेक्टर मुझसे मिलेंगे. मैंने सोचा कि वह मेरा ऑडिशन लेंगे, फिर उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन के लोग पैसे पर चर्चा करेंगे, हालांकि, ठीक है, उसके बाद मेरा ऑडिशन होगा.”

रोल के लिए मुंडवाया सिर
उन्होंने आगे कहा, , “मैं ऐसा था, लेकिन मेरे ऑडिशन के बारे में क्या? उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आपको बोर्ड पर चाहते हैं. निर्देशक ने बस एक रिक्वेस्ट की थी कि क्या मैं अपना सिर मुंडवा सकता हूं. मैंने कहा कि मैं कर सकता हूं, अगर आप मुझे एक लाख एक्स्ट्रा पे करते हैं, और उन्होंने ऐसा किया.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.