Arvind Kejriwal Gurugram Rally: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने फर्जी केस में फंसाकर मुझे जेल भेजा. जबकि हमने जनता के हित में इतने अच्छे काम किए थे, जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुई.
Arvind Kejriwal News: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत रविवार (29 सितंबर) को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी के सहयोग के बीच किसी की सरकार नहीं बनेगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के नेताओं से डरते हैं. पीएम मोदी ने मुझे जेल भेजकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की. उन्हें लगता है की अरविंद केजरीवाल हरियाणा में भी सरकार बना लेगा. हकीकत भी यही है. आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना इस बार हरियाणा में किसी भी पार्टी या गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी.
ये गुनाह है क्या?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने केवल यही गुनाह किया था कि दिल्ली के लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं को फ्री में बस यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, बिजली-पानी फ्री सहित कई अन्य सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई थी. दिल्ली को एजुकेशन मॉडल के रूप में प्रसिद्धि दिलाई. अब आप ही बताओ ये गुनाह है क्या?
‘पक्की वाली गारंट देता है केजरीवाल’
आप लोग भी इस बात की गांठ बांध लें, अरविंद केजरीवाल पक्की वाली गारंटी देता है. आम आदमी पार्टी को वोट दोगे, तो हरियाणा के लोगों को भी 24 घंटे बिजली फ्री मिलेगा. सारा बकाया बिजली बिल माफ कर देंगे. हरियाणा में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब कि बाद हरियाण के लोगों का भी समर्थन और प्यार मिल रहा है.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने लोगों से कहा आप हमें मौका दीजिए दिल्ली और पंजाब की तरह हम हरियाणा के लोगों को भी वही सुविधाएं मुहैया कराएंगे.