Saturday, November 9, 2024
spot_img

Latest Posts

Bihar Heavy Rain Alert: सीमांचल में हाल बेहाल, बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 3 जिलों के लिए बनेगी आफत

Bihar Rain News: पिछले चार दिनों से बिहार में भारी बारिश हुई है. कोसी और गंडक जैसी नदियों में बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग ने शनिवार तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.


Bihar Heavy Rain Alert: बिहार में पिछले 4 दिनों से मानसून सक्रिय है. खासकर उत्तर बिहार में मानसून की गतिविधि बहुत ज्यादा देखी जा रही है और अत्यधिक तीव्र गति की भारी वर्षा दर्ज की गई है. उत्तर बिहार के कोसी, गंडक जैसी नदियां में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. कोसी में 6,81,639 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कहा जाए तो पिछले दो दिनों की वर्षा उत्तर बिहार के लोगों के लिए आफत बनी है. साढ़े तीन सौ मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. 

वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून की अवधि में अब दो दिन मात्रा शेष बचे हुए हैं. 30 सितंबर से मानसून की अवधि समाप्त हो जाएगी. हालांकि उसके बाद भी वर्षा दर्ज की सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा, लेकिन कल रविवार से मानसून की गतिविधि कमजोर होने का पूर्वानुमान है. 

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर बिहार के तीन जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी इलाके और मध्य इलाके में भी मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज हो सकती है. पूर्वी क्षेत्र में मानसून कमजोर रहने की संभावना है, लेकिन राज्य के सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की या मध्यम वर्षा अधिकांश जिलों में होने की आज संभावना है. रविवार से मानसून के साफ होने का पूर्वानुमान दिख रहा है.

उत्तर पश्चिम बिहार में मानसून सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना था. वह आज दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास चक्रवातीय परिसंरक्षण के रूप में सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है और वह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है. एक ट्रफ लाइन उत्तर मध्य महाराष्ट्र से उत्तरी बंगाल देश, दक्षिण गुजरात, उत्तर पश्चिम बिहार से होते हुए गुजर रही है. इसके प्रभाव से आज राज्य के पश्चिमी इलाके में मौसम की सक्रियता देखने को मिलेगी. इसके साथ ही तापमान में आज भी ज्यादा गिरावट रहेगी. रविवार से तापमान में बहुत हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

सीमांचल में भारी बारिश

बीते शुक्रवार को उत्तर बिहार के सीमांचल इलाके में भारी बारिश दर्ज की गई है. इनमें सबसे अधिक अररिया में 340 मिलीमीटर, किशनगंज 285, पूर्णिया 246.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. इन तीनों जिलों में डेढ़ सौ से 300 मिलीमीटर के करीब सभी जगह पर वर्षा दर्ज हुई है. इसके साथ ही कटिहार 180.2, मधेपुरा 160.6, सुपौल 150 मिलीमीटर के साथ बहुत ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावे राज्य के उत्तरी भाग में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान और मुजफ्फरपुर में बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई.

राजगीर में सबसे कम तापमान

वर्षा के साथ-साथ राज्य के तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है. राजधानी पटना में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान जमुई और नालंदा के राजगीर में 31.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 23 डिग्री सेल्सियस रहा. आज शनिवार को भी तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.