Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Gold All Time High: त्योहारों से पहले चमका सोना, 76 हजार के पार निकला भाव, बना नए हाई लेवल का रिकॉर्ड

Gold Record High Price: इस साल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. बजट के बाद आई नरमी से उबरकर सोना फिर से रिकॉर्ड बनाने लग गया है.


त्योहारी सीजन और ब्याज दरों में कटौती का असर सोने की कीमत पर दिखने लगा है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार दोनों में सोने की चमक लगातार बढ़ी है और दोनों स्तरों पर पीली धातु के भाव फिर से नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. घरेलू बाजार में तो सोना 76 हजार रुपये के पार निकल गया है.

76 हजार के पार निकला सोना

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में हाजिर और वायदा दोनों सौदों में सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आई. स्पॉट गोल्ड का भाव कारोबार के दौरान एक समय 2,638.37 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर तक पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर का भाव 2,661.60 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया. वहीं घरेलू बाजार में सोना 76 हजार रुपये के पार निकल गया. सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को भारतीय बााजर में 24 कैरेट सोने का भाव 76,330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया.

फेडरल रिजर्व ने सस्ता किया ब्याज

दरअसल अमेरिका में फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दर में कटौती से शेयर से लेकर सोना और क्रिप्टो तक विभिन्न एसेट क्लास को फायदा हो रहा है. फेडरल रिजर्व ने बीते दिनों ब्याज दर में उम्मीद से बढ़कर 0.50 फीसदी कटौती कर दी. फेडरल रिजर्व ने इस साल और कटौती के भी संकेत दिए. उसके बाद विभिन्न एसेट क्लास में फ्लो बढ़ गया, जिसका फायदा पीली धातु को भी हो रहा है.

त्योहारों में तेज हो जाती है खरीद

एनालिस्ट मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने के भाव और चढ़ने वाले हैं. घरेलू स्तर पर देखें तो अभी आने वाले दिनों में त्योहारों का सिलसिला जोर पकड़ने वाला है. नवरात्रि के बाद दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहार आ रहे हैं. इस सीजन में भारतीय लोग सोने की अधिक खरीदारी करते हैं, क्योंकि त्योहारों के पावन मौकों पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है.

78 हजार तक भाग सकता है सोना

उसके अलावा नवरात्रि के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है. शादियों का सीजन पारंपरिक तौर पर सोने की अधिक खरीद और भाव में तेजी का मौसम रहता आया है. इस बार भी शादियों के सीजन में सोने की डिमांड मजबूत निकलने की उम्मीद की जा रही है. इस कारण बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना घरेलू बाजार में 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर पर पहुंच सकता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.