Saturday, September 21, 2024
spot_img

Latest Posts

खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA का ऑपरेशन, पंजाब में चार ठिकानों पर मिलीं डिजिटल डिवाइस

जांच एजेंसी ने पांजाब में खालिस्तानी आतंकवादी के ठिकानों पर से जो आपत्तिजनक सामन जब्त की है, उसकी जांच की जा रही है. इससे पहले पन्नू ने अमेरिका की अदालत में भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार (20 सितंबर 2024) को पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े चार ठिकानों पर छापे मारे. एनआईए की टीमों ने मोगा में, बठिंडा में दो स्थानों पर और मोहाली में एक परिसर को निशाना बनाया, जो इस मामले में शामिल संदिग्धों से जुड़े थे. जांच एजेंसी ने यहां से डिजिटल डिवाइस सहित कई आपत्तिजनक सामन जब्त की, जिसकी जांच की जा रही है.

एनआईए ने एयर इंडिया के यात्रियों को धमकाने वाले वीडियो संदेश जारी करने को लेकर 17 नवंबर 2023 को 2023 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी, 153ए और 506 के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया था.

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमेरिका की एक अदालत में भारत सरकार और कुछ भारतीय अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इसके बाद अमेरिकी कोर्ट की ओर से भारत को भेजे गए समन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आपत्ति जताते हुए इसे चिंताजनक बताया.

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने न्यूयॉर्क के साउथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हाईलेवल जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.