J&K Assembly Election 1st phase: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं.
Iltija Mufti on J&K Assembly Election: अनंतनाग की बिजबेहारा सीट से उम्मीदवार और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार (18 सितंबर) को जम्मू कश्मीर के पहले चरण के मतदान के दौरान वोटिंग की. वोटिंग सेंटर से बाहर आकर उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान इल्तिजा ने अपनी जीत का दावा किया साथ ही वोटिंग प्रतिशत को भी काफी अच्छा बताया.
इल्तिजा ने कहा, ‘सभी लोग इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जो काफी अच्छी बात है.’ परिवार की सीट होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां से लगातार चार-पांच बार से जीत दर्ज करने वाले वीरी हमारे परिवार के नहीं है और वो मुफ्ती भी नहीं है. इस दौरान उनके समर्थकों ने जीत के नारे लगाए तो उन्होंने समर्थकों को रोकते हुए इसे उल्लंघन बताया. इल्तिजा ने कहा, ‘इस विधानसभा का वीरी ने लगातार नेतृत्व किया और उन्होंने काफी अच्छा काम किया है जिसकी वजह से इंशाअल्लाह, मैं भी यहां से जीतूंगी.’
क्या इस सीट से दबाव था?
इल्तिजा मुफ्ती ने अनंतनाग की बिजबेहारा सीट से दबाव होने के सवाल पर कहा कि दबाव तो बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन यहां काफी अच्छा कॉम्पीटिशन है. वो बोलीं, ‘अच्छा है कि यहां काफी कॉम्पीटिशन है, क्योंकि मेरी जीत के बाद कोई ये नहीं कह सकेगा कि ये जीत मुझे प्लेट में सजाकर मिली बल्कि मैं इस जीत को कमाऊंगी. मैं हर एक वोट कमाऊंगी.’
हंग असेंबली की कर दी भविष्यवाणी
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद यहां हंग असेंबली होगी. किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. हमारी पार्टी एक अहम रोल में रहेगी. पीडीपी को दक्षिण कश्मीर में काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है और जाहिर तौर पर हम दक्षिण कश्मीर की सारी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.’
नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लगाया आरोप
उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए कहा, ‘एनसी के गुंडे पोलिंग एजेंट्स की पिटाई कर रहे हैं. हम नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुंडाराज को खत्म करेंगे. मैं पीडीपी के किसी एक वर्कर को भी खरोंच तक नहीं आने दूंगी. इल्तिजा मुफ्ती, पीडीपी वर्कर्स की बहन है, बेटी है और उनकी हिफाजत करना मेरा फर्ज है. मैं विधायक बनूंगी और इज्जत से रहूंगी.’